Upcoming Tata SUVs: बड़े बदलाव को करते हुए टाटा मोटर्स के द्वारा नेक्सोन और नेक्शन इलेक्ट्रॉनिक को हाल ही में मार्केट में प्रस्तुत किया गया है और कंपनी के द्वारा जल्द ही कर्व मॉडल को भी मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी बनाई जा रही है, जिसमें अपडेटेड हैरियर और सफारी तथा पंच इलेक्ट्रॉनिक और कर्व इलेक्ट्रॉनिक शामिल है।
ऐसा अंदाजा है कि, चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में यह सभी गाड़ियां मार्केट में लॉन्च हो सकती है। टाटा पंच इलेक्ट्रॉनिक के अक्टूबर के आखिरी दिनों में लांच होने की संभावना जताई जा रही है, वहीं अपडेटेड टटा हैरियर और सफारी को इसी साल के आखरी में लॉन्च किया जा सकता है। वही इलेक्ट्रॉनिक SUV टाटा कर्व को 2024 की शुरुआत होने पर लॉन्च किया जा सकता है।
1:टाटा पंच ईवी
खास तौर पर अपडेटेड अल्फा प्लेटफार्म पर टाटा के द्वारा अपनी पंच इलेक्ट्रॉनिक को तैयार किया जाएगा, जिसे टाटा के जनरेशन टू इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल आर्किटेक्चर के तौर पर जाना जाएगा। कंपनी के द्वारा इस गाड़ी में लिक्विड कूल बैटरी दी गई है और एक परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर भी दिया गया है। गाड़ी दो बैटरी ऑप्शन और अलग-अलग चार्जिंग ऑप्शन के साथ कंपनी के द्वारा प्रस्तुत की गई है। ऐसा अंदाजा है कि, इसमें बंपर माउंटेड चार्जिंग सॉकेट दिया जा सकता है।
मुख्य एक्सटर्नल परिवर्तन में नए डिजाइन के एलॉय व्हील्स और फोर व्हील डिस्क ब्रेक को कंपनी ने शामिल किया हुआ है। इसके अलावा गाड़ी में स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड नेक्शन के समान एक बड़ा 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी प्राप्त हो सकता है।
टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट
टाटा सफारी और टाटा हैरियर को हाल ही में कई बार टेस्टिंग के दरमियान देखा गया है। इन अपडेट मॉडल में कर्व से प्रेरित कॉस्मेटिक और फीचर डिटेल्स प्रदान किए गए हैं। इसमें डैशबोर्ड को भी नया डिजाइन दिया गया है और नया 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फो सिस्टम भी दिया गया है। बाहर से देखा जाए, तो दोनों एसयूवी में होरिजेंटल फ्लैट अपडेटेड बंपर और अपडेटेड एलॉय व्हील साथ ही साथ नई ग्रिल प्राप्त होगी। दोनों ही एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो 170 बीएचपी पावर और 350 टॉर्क उत्पन्न करता है।