Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च, पहले ही आ गया अनबॉक्सिंग वीडियो, जाने इसके बारे में सबकुछ

Google Pixel 8 Series: गूगल कंपनी अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लेकर काफी ज्यादा एक्साइड है। गूगल अपना नया स्मार्टफोन सीरीज पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को लांच कर रहा है। यूट्यूब पर गूगल पिक्सल 8 सीरीज का एक अनबॉक्सिंग वीडियो भी सामने आया है जो यूजर को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। फोंस के साथ कंपनी वॉच और बर्ड्स भी लॉन्च करने जा रही है जो की गूगल का एकदम नया प्रोडक्ट है। तो चलिए जान लेते हैं गूगल 8 सीरीज के स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और डिटेल्स के बारे में।

4 अक्टूबर यानी आज गूगल पिक्सल 8 सीरीज लॉन्च हो गया है। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन यानी पिक्सल 8 और पिक्सल 8 प्रो को लॉन्च करेगी। इन दोनों स्मार्टफोंस के साथ कंपनी Pixel Watch भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट्स को पहले ही टेस्ट कर लिया है।

Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च, पहले ही आ गया अनबॉक्सिंग वीडियो, जाने इसके बारे में सबकुछ

पिक्सल स्मार्टफोन को सबसे पहले गूगल ने मार्केट में लॉन्च करने की घोषणा की थी। इनके बहुत से स्पेसिफिकेशन और डिजाइन तक लीक हो चुके है। पिक्सल 8 सीरीज का लेटेस्ट अपडेट यहीं निकल रहा है कि 8 सीरीज का एक अनबॉक्सिंग वीडियो यूट्यूब पर मौजुद है जहां पर पिक्सल 8 सीरीज के मोबाइल का फुल रिव्यू देखा जा सकता है।

इस अनबॉक्सिंग वीडियो में गूगल पिक्सल 8 का ग्रे कलर वेरिएंट दिखाया गया है और उस अनबॉक्सिग वीडियो में का कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताया गया है। इस सीरीज का Pixel 8 Pro का मैट ब्लैक फिनिश कलर दिखाया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन Tensor G3 चिपसेट पर काम करेंगे। रिटेल बॉक्स में USB Type-C Cable, Quick Charging Adaptor, Documentation और Device मौजूद है।

अनबॉक्सिंग वीडियो में दोनों ही स्मार्टफोंस के डिजाइन को दिखाया गया है और दोनों ही फोन इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। जैसा उनके पिछले वर्जन में देखने को मिला था वैसे ही इसका लुक भी देखने को मिलेगा।

कब लॉन्च होंगे Google Pixel 8 Series स्मार्टफोन्स?

Google Pixel 8 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी। हालाकि, फोन का लॉन्च इवेंट न्यूयॉर्क में सुबह 10 बजे आयोजित होना है। दूसरी तरफ, भारत में यह इवेंट शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इसका प्री-ऑर्डर 5 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगा।

क्या होगा इस Google Pixel सीरीज में खास?

Pixel 8 सीरीज को Android 14 के साथ लॉन्च किया जाएगा। Pro वेरिएंट में कंपनी 6.71 इंच LTPO OLED डिस्प्ले दे सकती है। दोनों स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकती हैं।

दोनों फोन Tensor G3 के साथ लॉन्च होंगे। इसमें आपको 8GB रैम और 12GB रैम का विकल्प मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी 256GB तक स्टोरेज दे सकती है। Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा होगा, जबकि Pixel 8 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top