Vivo का नया मॉडल लॉन्च होते ही मचाया हल्ला, लड़कियों की पहली पसंद बना फोन

Vivo New Phone Vivo Y17s: चीन की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी वो ने अपने ग्राहकों को खुश करते हुए नए-नए मॉडल की स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में लांच करता है। इस बार फिर से वो ने अपना नया मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। वीवो का इस मॉडल का नाम है “Vivo Y17s”। कंपनी के इस फोन में दिए गए हम फीचर्स की तुलना ही अलग है। इस फोन में Octa-Core MediaTek Helio SOC की प्रोसेसर और दो कलर ऑप्शन के वेरिएंट दिए गए हैं। इसके अलावा कंपनी का यह फोन Dual Rear Camera के साथ आया है।

Vivo का नया मॉडल लॉन्च होते ही मचाया हल्ला, लड़कियों की पहली पसंद बना फोन

अगर आप Vivo Lover है और Vivo का नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे सस्ता और सबसे अच्छा स्पेसिफिकेशन वाला फोन हो सकता है। तो चलिए वीवो का इस Vivo Y17s मॉडल के बारे में सब कुछ जान लेते हैं।

Vivo Y17s की इंडियन मार्केट में वैरायटी

Vivo का नया मॉडल Vivo Y17s के 4GB RAM और 64GB ROM की वैरिएंट की कीमत इंडियन मार्केट में 11,499 रुपये है। इस Vivo Y17s का एक अलग वेरिएंट भी है 4GB RAM और 128GB ROM वाला वैरिएंट जिसका कीमत 12,499 रुपये है। Vivo की इस स्मार्टफोन की बिक्री 2 अक्टूबर से शुरू हो चुका है।

Vivo Y17s मॉडल अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट और Vivo के ऑफिशियल वेबसाइट या अन्य ऑफलाइन Vivo Partner Stores मे उपलब्ध है। आप चाहे तो इसके माध्यम से Vivo Y17s Phone को खरीद सकते है। आप Vivo के इस फोन को दो कलर वेरिएंट में खरीद पाएंगे एक है फॉरेस्ट ग्रीन और दूसरा है ग्लिटर पर्पल कलर ।

Vivo Y17s इस मॉडल की स्पेसिफिकेशन

Vivo Y17s में 6.56 इंच का एक IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा Vivo के इस Vivo Y17s फोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। Vivo Y17s Model मे आपको LPDDR4X 4GB RAM और 128GB तक eMMC 5.1 इनबिल्ट स्टोरेज (ROM) के साथ आता है। इसके अलावा VIVO की कंपनी का ये नया फोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित है और इसमें लेटेस्ट FunTouch OS 13 भी शामिल है।

इस मॉडल के साथ आप फोटोग्राफी भी कर सकते है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। जबकि, इस मॉडल के फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का Front Camera दिया गया है। Vivo Y17s में चार्जिंग के लिए USB TYPE-C पोर्ट दिया गया है इसके साथ ही 15W का Wired First Charging Support दिया गया है।

Vivo Y17s का बैट्री और अन्य फंक्शन

Vivo Y17s फोन में Power Backup के लिए 5000 mAh की बैटरी दी गई है। Vivo के इस स्मार्टफोन में 4G LTE, Dual Band Wifi, Bluetooth 5.0, GPS और FM Radio इत्यादि जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें Side Mounted Fringerprint Sensor दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top