Inverter Tips: आज के इस आधुनिक युग में हर घर में इन्वर्टर की सुविधा मौजूद होती है मगर कई लोगों को इस बात का पता नहीं होता हैं कि, उनको अपने इन्वर्टर में कब और कितना पानी डालना होता हैं और नतीजा उनको इन्वर्टर समय से पहले ही खराब हो जाता हैं । अगर आपको वाकई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और आप अपने मन से इन्वर्टर में कितनी भी मात्रा में पानी डाल देते हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। क्योंकि, इससे आपको नुकसान भी हो सकता है ।
आपको बता दें कि अगर इन्वर्टर की बैटरी में ज्यादा पानी डाला जाए तो यह जल्दी खराब हो जाती है और बैटरी में करंट और विस्फोट होने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है। तो हम यहां बता रहे हैं कि इन्वर्टर में कितना और कितना पानी डालना चाहिए। यह जानकारी लेकर आये हैं.
बैटरी जल सूचक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, कंपनी के द्धारा इन्वर्टर की बैटरी में पानी का स्तर बताने के लिए एक इंडिकेटर दिया जाता है, ये इंडिकेटर अलग-अलग बैटरियों में अलग-अलग होते हैं।
कंपनी बैटरी के साथ-साथ इसके जल स्तर की जानकारी एक बुकलेट के साथ उपलब्ध कराती है। ऐसे में अगर आपको इंडिकेटर पर दिए गए निशान के नीचे इसकी स्टिक दिखे तो आपको समझ जाना चाहिए कि अब सही समय आ चुका है जबकि आपको अपने इन्वर्टर में पानी बदलना होगा ।
आपने गर्मियों में इन्वर्टर की बैटरी में पानी कब डाला?
इसके साथ ही आपको बता दें कि, गर्मियों में इन्वर्टर का पानी जल्दी खत्म हो जाता है। ऐसे में आपको महीने में एक बार इन्वर्टर का पानी जरूर चेक करना चाहिए। यदि संकेतक नीचे है, तो आपको सावधानी से अपनी इन्वर्टर बैटरी में पानी डालना चाहिए।
बैटरी में पानी डालते समय इस बात का ध्यान रखें
जब भी आप अपने इन्वर्टर की बैटरी में पानी डालें तो आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। उदाहरण के लिए, बैटरी में पानी डालते समय इन्वर्टर को बंद कर दें और उसके सॉकेट को प्लग से बाहर निकाल लें। वहां पानी डालने के लिए एक छोटे प्लास्टिक के बर्तन या बोतल का उपयोग करें।