ChatGPT For Android: एंड्रॉइड के लिए भी आया ChatGPT, भारत के लिए भी हुआ लॉन्च, डाउनलोड करने का तरीका ये रहा

ChatGPT For Android : एंड्रॉइड के लिए भी आया ChatGPT, भारत के लिए भी हुआ लॉन्च, डाउनलोड करने का तरीका ये रहा – जी हां दोस्तों  कि आप टाइटल को पढ़कर समझ गए होंगे कि एंड्रॉयड के लिए भी अब चैट जीपीटी आ गया है जिसे डाउनलोड करने का पूरा तरीका भी हमने यहां पर आपको बताया है.वैसे आपको बता दें कि आप सभी एंड्रॉयड यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लीजिएगा. अब आपके मन ये ये प्रश्न आ रहा होगा कि ChatGPT क्या होता है?  तो बता दें कि ChatGPT एक चैटबॉट है जिसे अमेरिका की कंपनी OpenAI द्वारा बनाया गया है. जो कि ये एक तरह का चैटबॉट है जो लोगों के कई सवालों के जवाब देता है.

ChatGPT for Android
ChatGPT for Android

How To Download ChatGPT

नयी खबर, अमेरिकी कंपनी OpenAI ने ChatGPT का एंड्रॉयड वर्जन ऐप लॉन्च कर दिया है. आपने चैट जीपीटी के बारे में जरूर सुना होगा आजकल यह काफी पॉपुलर हो रहा है. तो इसका फायदा अब आ भी उठा सकते हैं यानी कि सारे एंड्रॉयड यूजर्स. वहीं इससे पहले तक ChatGPT का ऑफिशियल App सिर्फ iOS / आईफोन के लिए ही था, लेकिन अब ऐसा नई है.

Open AI ने फिलहाल कुछ ही देशों के लिए ChatGPT का ऐप एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया है और खबर के अनुसार भारत भी उनमे से एक है. तो चलिए अब हम आपको बताते हैं कि कौन-कौन से वे देश है जहां पर कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए चैट जीपीटी को लॉन्च किया है तो वे देश हैं भारत, अमेरिका, ब्राज़ील और बांग्लादेश.

तो दोस्तों आप चैट जीपीटी को केवल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड कीजिएगा क्योंकि आजकल चैट जीपीटी जैसे दिखने वाले कई सारे फेक एप्लीकेशन अवेलेबल है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और परेशानी का सामना कर सकते हैं. तो ऐसा ना हो इसलिए हम आपको पहले ही बता दें कि आप इस एप्लीकेशन को कृपया प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें.

ChatGPT for Android : केवल ऑफिशियल एप्लीकेशन को भी डाउनलोड करें

इसके अलावा आप केवल ChatGPT की ऑफिशियल एप्लीकेशन को डाउनलोड कीजिएगा क्योंकि ऐसा होता है कि जब हम प्ले स्टोर पर इसका नाम सर्च करते हैं तो बहुत सारे कुछ fake ऐप्स भी दिखाई देते हैं तो इस बात का ध्यान रखिएगा क्योंकि यह सारे ऐप देखने में बिल्कुल चैट जीपीटी की तरह ही दिखते हैं. वैसे आपको बता दें कि असली चैट जीपीटी एप्लीकेशन का आईकॉन ब्लैक कलर में होता है.

तो ChatGPT पिछले कुछ महीनों से काफी पॉपुलर हो रहा है लोग इसे बहुत ही पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह एक लैंग्वेज मॉडल है जो लोगों की साधारण बोलचाल की भाषा में ही उनके सवालों का जवाब बड़े अच्छे से देता है.

वैसे ChatGPT अमेरिकन कंपनी ओपन एआई (OpenAI) के द्वारा तैयार किया गया है जो जीपीटी मॉडल पर काम करता है. वैसे तो अभी ChatGPT के दो वर्जन अवेलेबल है:- एक फ्री है जबकि दूसरा paid वर्जन है .

पैड वर्जन में आपको ChatGPT का लेटेस्ट वर्जन देखने को मिलता है और रिस्पांस में मिटेशन भी नहीं होती है.

प्लस वर्जन में चैट जीपीटी इंटरनेट से भी जानकारी निकाल कर आपको देता है. वहीं जबकि फ्री वाले ChatGPT में पुराना वर्जन है यानी कि आपको पूरा ऑफलाइन कांटेक्ट ही मिल सकता है.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.openai.chatgpt

इसके साथ ही फ्री वर्जन paid के मुकाबले काफी स्लो होता है. यानी कि हर दिन आपको लिमिटेड रिस्पांस मिलेगा. लास्ट मे दोस्तों हम यही बताना चाहेंगे कि कृपया आप fake ChatGPT ऐप को डाउनलोड ना करें क्योंकि फेक एप्लीकेशन आपका डाटा चोरी कर सकते हैं.

आशा करते हैं कि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी. तो यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो आप हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ जाइएगा ताकि ऐसी ही महत्वपूर्ण खबर आपको समय-समय पर मिलती रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top