TVS iQube ST: जैसा कि आप सभी को पता हैं कि, हमारा जीवन साधानों के बिना उतना ही अधूरा है जितना की हवा, पानी और भोजन के बिना । मगर आज हम आपको टीवीएस के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे जिसने बाजार में आते ही बाकी सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनियों को टेंशन दे दी हैं । बता दें कि, भारत में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है।
भारत की सड़कों पर अब ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर तेजी पकड़ रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के बढ़ते क्रेज को देखते हुए अब ऑटो कंपनियां भी अपने नए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर बाजार में पेश कर रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, टीवीएस ने अब भारतीय आॅटो मार्केट में एक नया इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर पेश किया हैं ।
टीवीएस कंपनी द्वारा पेश किए गए इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम टीवीएस आईक्यूब स्कूटी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने खास फीचर्स से बाकी स्कूटरों से काफी अलग है । इसके आगे कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, इस स्कूटर का लुक काफी हद तक स्पोर्टी होने वाला हैं जिसको ग्राहक काफी पंसद करेंगे ।
TVS iQube ST फीचर्स
आपको बता दें कि, टीवीएस कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, इसमें कई दमदार एडवांस फीचर्स दिए हैं। यह संपूर्ण डिजिटल सिस्टम से लैस होगा। स्कूटर में 17.78 सेमी का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जो इसे अलग लुक देता है । इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंट्रोल के लिए जॉयस्टिक का फीचर्स दिया हैं । इसके अलावा इसमें आपको लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेसिंग अलर्ट और नेविगेशन आदि कई कमाल के फीचर्स दिखाई देंगे जो कि इस स्कूटर को दूसरों से अलग बनाता हैं ।
इसके साथ ही आपको बता दें कि, यदि हम इसकी रेंज की बात करें तो IQube ST की राइडिंग रेंज इको मोड में 145 किमी और पावर मोड में 110 किलोमीटर है । रिपोर्ट के अनुसार, टीवीएस के पिछले वेरिएंट की तुलना में इस नए इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में कंपनी ने 4.56 केडब्ल्यूएच की बैटरी दी हैं, जो कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद में आपको करीब 200 किलोमीटर का सफर तय करवा सकती हैं । तो यदि आपको भी इस स्कूटर की राइड लेनी हैं तो इसके लिए आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा ।