Mahindra Bolero Neo Plus: देश की लोकप्रिय वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा के द्वारा जल्द ही मार्केट में महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस नाम की एक गाड़ी को लांच किया जाना है। इस गाड़ी में आपको नए अपडेट प्राप्त होंगे। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि, कंपनी के द्वारा गाड़ी को इसी साल में सितंबर के महीने में भारतीय मार्केट में बिक्री हेतु लॉन्च कर दिया जाएगा।
9 सीटर में हो सकती है लॉन्च
इंटरनेट से प्राप्त अलग-अलग जानकारी के अनुसार कंपनी के द्वारा इस गाड़ी को दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में उतारा जा सकता है, जिसमें पहले में 7 सीटर होगी और दूसरे में 9 सीटर होगी। इसके अलावा गाड़ी का मॉडल स्पेशल रूप से रियर व्हील ड्राइव लेआउट के साथ प्राप्त होगा।
गाड़ी में जबरदस्त इंजन
कंपनी के द्वारा गाड़ी के अंदर दमदार इंजन दिया गया है। जानकारी के अनुसार कंपनी के द्वारा इस गाड़ी में 2.2 लीटर की कैपेसिटी वाला डीजल इंजन प्रदान किया जाएगा। यही इंजन आपको महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन गाड़ी में प्राप्त होता है। हालांकि इस इंजन का पावर आउटपुट थोड़ा सा कम होता है। हमें यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि, कंपनी के द्वारा गाड़ी में जो इंजन दिया जा रहा है, वह 120 एचपी की पावर को जनरेट कर सकता है। दूसरी तरफ यही इंजन महिंद्र स्कॉर्पियो में भी है, परंतु उसमें यह 130 एचपी की पावर को जनरेट करता है।
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में मिलेंगे जबरदस्त फीचर
गाड़ी की विशेषताओं के बारे में बात करें, तो इस गाड़ी के अंदर आपको स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल प्राप्त हो जाता है, साथ ही एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी वाला आपको इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिल जाता है। यही नहीं गाड़ी में आपको पावर विंडो, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और डबल एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी इसमें मिलता है।
इतनी होगी महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस की कीमत
कंपनी के द्वारा अभी इस गाड़ी की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है, परंतु गाड़ी की कीमत वर्तमान में मौजूद गाड़ी से थोड़ा सा अधिक हो सकती है जानकारी के अनुसार गाड़ी की कीमत ₹963000 से लेकर के 12 लाख ₹14000 के आसपास में हो सकती है।