Jio Tag Tracker: अब कोई भी कीमती सामान कहीं भी खो हो जाये तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्यूंकि इस डिवाइस से आप 1 मिनट में ढूंढ लोगे.

Jio Tag Tracker अब कोई भी कीमती सामान कहीं भी खो हो जाये तो परेशान होने की जरूरत नहीं, क्यूंकि इस डिवाइस से आप 1 मिनट में ढूंढ लोगे. Jio Tag Tracker kya hai?, Jio Tag Tracker features. दोस्तों यदि आपका सामान कहीं पर खो जाता है तो आप अब इस खोए हुए सामान को मात्र 1 मिनट में ही ढूंढ सकते हैं. जी हां, यह अब पॉसिबल है और यह संभव हो सका है रिलायंस जिओ कंपनी के वजह से. बता दें कि भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो का एक बहुत ही बेहतरीन डिवाइस है जो कि छोटा सा है परंतु बहुत काम का है. इतना ही नहीं बल्कि यह बहुत सस्ता भी मिलता है तो क्या आप इस डिवाइस में दिलचस्पी रखते हैं? यदि आपका जवाब हां है तो आपको आज का हमारा यह पोस्ट पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि आज हम यहाँ इस बेहतरीन डिवाइस की चर्चा करने जा रहे हैं. Jio Tag Tracker आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है तो बने रहिएगा अंत तक।

Jio Tag Tracker kya hai?

Jio Tag Tracker वैसे बता दीजिए इस डिवाइस का नाम है – Jio Tag Bluetooth Tracker. तो जियो टैग ऐसा डिवाइस है जिसे ब्लूटूथ के जरिए हम कहीं पर भी किसी भी सामान को ढूंढ पाने में सक्षम होंगे. लेकिन अब प्रश्न यह उठता है कि आखिर इसमें कौन-कौन से सामान को कनेक्ट किया जा सकता है? व किस प्रकार से ढूंढा जा सकता है? और क्या रहेगी इसकी कीमत?

सभी प्रश्नों के जवाब आपको यहां पर मिलने वाले हैं तो बनी रहिएगा अंत तक.

Jio Tag Bluetooth Tracker Device In Hindi

Jio Tag Tracker जिओ टैग ब्लूटूथ ट्रैकर डिवाइस से पहले भी एप्पल 11 डिवाइस काम में लिया जाता था. वहीं अब जिओ ने भी ऐसा ही डिवाइस लॉन्च किया है.

Jio Tag Bluetooth Tracker Device की प्राइस

Jio Tag Tracker डिवाइस की प्राइस क्या है? जिओ टैग ब्लूटूथ ट्रैकर डिवाइस की वर्तमान में कीमत ₹749 है. रिलायंस जिओ ने रिलायंस जिओ टेक ब्लूटूथ लेकर डिवाइस की प्राइस लगभग 5 गुना कम करके 749 रूपए रखी है. तो आप देख सकते हैं कि इसका प्राइस लगभग बजट के अंदर आता है।

जिओ टेक ब्लूटूथ ट्रैकर डिवाइस features

  • जियो टैग में रिप्लेसेबल CR2032 बैटरी दी गई है जो कि 1 साल की वारंटी के साथ में दी गई है.
  • यूजर इस डिवाइस को अपने फर्ज चाबी लैपटॉप या अन्य किसी भी कीमती सामान से अटैच कर सकते हैं.
  • इस को अपने मोबाइल से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट किया जाता है.
  • यह डिवाइस घर के अंदर 20 मीटर तक और बाहर 50 मीटर तक की रेंज के लिए काम करता है.

यह डिवाइस किस प्रकार से काम करता है?

तो यह सस्ता और छोटा डिवाइस आपके मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है और यदि कभी डिस्कनेक्ट हो जाता है तो आपको अलर्ट भी आएगा. और आखिरी डिसप्लेट की गई लोकेशन भी दिखाई देगी. वहीं इसमें इंटरनेट की जरूरत नहीं है.

तो मान लीजिए कि इस डिवाइस को कार की चाबी से अटैच कर दिया. और किसी कारणवश आपको अपनी चाबी नहीं मिल रही है तो आप इस डिवाइस का सहारा ले सकते हैं. तो आप Jio Thinking App में जाकर  अपनी कार की चाबी को लोकेट कर पाएंगे. वहीं इसके अलावा यदि आपने अपने मोबाइल को इससे कनेक्ट किया हुआ है लेकिन किसी कारणवश आपका मोबाइल नहीं मिल रहा है. और इसके साथ ही आपका मोबाइल साइलेंट मोड में भी है तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है. ऐसी स्थिति में आपको अपने जियो टैग में दिए गए बटन को 2 बार दबाना होगा. जिससे आपके मोबाइल पर जियो टैग रिंग देगा व  आप इस प्रकार अपने मोबाइल को ढूंढ लेंगे.

जिओ टेग डिवाइस को कैसे उपयोग किया जाता है?

  • तो बिना इंटरनेट के बीच को काम में लिया जा सकता है. तो इसके लिए सबसे पहले आपको जियो टैग डिवाइस को स्मार्ट फोन में ऑन कर लेना है.
  • इसके पश्चात गूगल पर गूगल प्ले स्टोर से Jio Things ऐप को इंस्टॉल कर लेना है.
  • व अब कनेक्ट होने के बाद अपने किसी भी कीमती सामान से जियो टैग डिवाइस को अटैच कर देना है. ( इससे आप अपने मोबाइल के जरिए उसकी लोकेशन को ट्रैक कर पाएंगे.)
  • इस डिवाइस को आप चाबी, मोटर खिलौने, पोर्टेबल डिवाइस, गैजेट व सामान व किसी भी सामान को अटैच कर सकते हैं।

वहीं यदि डिस्कनेक्ट होता है तो भी मैसेज प्राप्त होगा. यानी कि अपने सामान से कुछ ही दूरी बनने के बाद आपके पास मैसेज आएगा.

इसके साथ ही एक अलग मैसेज भी आएगा इसके साथ ही आपको लोकेशन भी बताई जाएगी कि आपका मोबाइल कहां पर है।

यदि आपका कोई सामान खो गया और उसका डिस्कनेक्ट नोटिफिकेशन भी आया. तो ऐसे में आम उसका समय देखें व उसके अनुसार लोकेशन पर जाकर चेक कर लीजियेगा।

ये भी  देखिए:-

वहीं अगर आपको लास्ट लोकेशन पर आपको जियो टैग किया वह सामन नहीं मिलता है तो तो आप Jio Things App पर अपने Jio Tag Lost ऑप्शन पर क्लिक कर लें. व इससे जिओ का बिल नोटिफाइड नेटवर्क आपके खोए हुए जियो टैग वाले सामान की लोकेशन को सर्च करेगा. व पुन: आपके मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भेज देगा. जिससे आपको अपने खोए हुए सामान को ढूंढने में मदद मदद मिल सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top