Electricity Tips: अगर 1.5 Ton का AC रोजाना 8 घंटे चले तो कितना आएगा बिल, जान लीजिए ब्यौरा….

Electricity Tips: बारिश और गर्मी में उमस की वजह से काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है और खास तौर पर गर्मी के समय बिना पंखा, कूलर और AC के बिना रह पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है। आज के समय काफी लोग AC पर काफी ज्यादा खर्चा कर रहे हैं क्योंकि पंखे और कूलर के मुकाबले AC काफी ज्यादा आरामदायक होता है। हालांकि यह भी सच है कि पंखा और कूलर के मुकाबले AC बिजली की खपत काफी ज्यादा लेता है।

अगर आपको भी AC चालू करने से पहले बिजली का ख्याल आने लगता है तो चिंता मत कीजिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि 1.5 टन एयर कंडीशनर लेने पर आपको कितनी बिजली की खपत लगती है और यह आपका कितना खर्च बचा सकता है?

1.5 टन का AC कितनी बिजली की करेगा खपत

आज के समय में भारतीय बाजारों में 1.5 टन का AC आसानी से उपलब्ध हो जाता है। यह AC आपको 3 स्टार और 5 स्टार की रेटिंग के साथ आसानी से बाजारों में मिल जाएगा। अगर आप जानना चाहते हैं कि 5 स्टार वाला 1.5 टन का AC, 8 घंटे चालू रखने पर कितनी बिजली की खपत लेता है? तब आपको बता देना चाहेंगे कि यह AC, 8 घंटे यूज करने पर 6.4 यूनिट की बिजली की खपत आसानी से ले सकता है। अब आप अपने पर यूनिट के प्राइस को कैलकुलेट करके आसानी से दिन का खर्च जान सकते है।

1.3 टन का AC कितनी बिजली की करेगा खपत?

अगर आप जानना चाहते हैं कि 1.3 टन का AC डेली 8 घंटे यूज करने पर कितनी खपत लेता है? तब आपको बता देना चाहेंगे कि यह लगभग 9 यूनिट बिजली की खपत ले सकता है। जोकि 1104 वोल्ट की बिजली कंज्यूम करता है। अगर आप ₹8 पर यूनिट के हिसाब से भी कैलकुलेट करेंगे तब आपका रोजाना का खर्च ₹72 के करीब हो सकता है। यानी की महीने की आपको ₹2200 तक खर्च करना पड़ सकते है।

यानी कि आप अब आसानी से समझ सकते हैं कि AC आपके घर में कितनी बिजली की खपत लेता है। अगर आप भी AC लेने का विचार बना रहे हैं तब एक बार बिजली की खपत का ध्यान जरूर दीजिएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top