Sunny Deol: एक तरफ जहां बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अपनी फिल्म गदर 2 से गदर मचा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपने घर “सनी दिला” को लेकर भी सनी देओल इन दिनों खासा चर्चा में दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से सनी देओल के घर की नीलामी के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही उस नोटिफिकेशन को वापस ले लिया गया जिस पर काफी सवाल खड़े किए जा रहे है। यहां तक कि सनी देओल भाजपा के सांसद हैं जिस वजह से विपक्षी नेता उन पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं नोटिस वापस लेने की वजह टेक्निकल खराबी बताई गई थी।
अचानक बदल गई बैंक की बात
बैंक ऑफ बड़ौदा का नोटिस 19 अगस्त को काफी चर्चा में लिया गया जब यह मीडिया की नजर में आया और मीडिया के जरिए सनी देओल से इस विषय में काफी सवाल पूछे गए। लेकिन फिलहाल उन्होंने इस पर अपनी चुप्पी साध रखी है लेकिन महज 24 घंटों के भीतर ही बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नोटिस वापस ले लिया गया और इसे टेक्निकल खराबी करार दिया गया।
क्यों लिया था इतना बड़ा कर्ज
जानकारी के माध्यम से आपको बताना चाहेंगे कि साल 2016 में अपनी एक फिल्म को फाइनेंस करने के लिए सनी देवल द्वारा यह मोटा कर्ज लिया गया था और इस कार्य के लिए उन्होंने अपने जुहू पर स्थित सनी विला को गिरवी रखा था। सनी देओल ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव के समय भी इस कर्ज का जिक्र करते हुए बताया था कि उन पर 50 करोड़ का लोन है।
साल 2022 में कर्ज ना चुका पाने की वजह से सनी देओल की संपत्ति को NPA घोषित कर दिया गया जिसके बाद बकाया राशि को वसूलने के लिए केवल नीलामी ही एकमात्र उपाय बचा था।
बैंक ने दिया नीलामी का विज्ञापन
19 अगस्त 2023 को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से सनी विला की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया गया था जिसके तहत बताया गया था कि दिसंबर 2020 से NPA चल रहे लोन के खाते को रिकवर करने के लिए सनी देओल के बंगले को नीलाम किया जा रहा है।
सनी देओल पर फिलहाल 55 करोड़ 90 लाख रुपए का कर्ज बकाया बता जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने खरीददारों को जानकारी देते हुए बताया कि केवल 10 फीसदी तक जमा करने के बाद वह आसानी से ऑनलाइन नीलामी की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं लेकिन उन्होंने महज 24 घंटे के बाद इस नोटिस को वापस ले लिया गया।