Samsung Smartphones: सैमसंग ने सस्ते कर दिए 2 बजट स्मार्टफोन, फेस्टिव सीजन पर झमाझम ऑफर्स

Samsung Smartphones: भारत में जल्द ही त्योहारों का मौसम आने वाला है। ऐसे में कम कीमत वाले मोबाइल फोन का ऑफर सैमसंग कंपनी के द्वारा देश में लॉन्च कर दिया गया है। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग के द्वारा गैलेक्सी एम और गैलेक्सी एफ सीरीज स्मार्टफोन को स्पेशल कीमत पर अवेलेबल करवाया गया है।

Samsung Smartphones: सैमसंग ने सस्ते कर दिए 2 बजट स्मार्टफोन, फेस्टिव सीजन पर झमाझम ऑफर्स

कंपनी के द्वारा सैमसंग गैलेक्सी एम 13, सैमसंग गैलेक्सी f13 और गैलेक्सी f04 तथा गैलेक्सी m04 को स्पेशल ऑफर के अंतर्गत अवेलेबल करवाने की अनाउंसमेंट की गई है। चलिए इन सभी फोन की कीमत के बारे में और फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

Samsung Galaxy M04, Galaxy F04: स्पेशल प्राइस

सैमसंग गैलेक्सी m04 और गैलेक्सी f04 कंपनी के एंट्री लेवल स्मार्टफोन में आते हैं। दोनों ही मोबाइल को आप बैंक ऑफर के अंतर्गत 8499 और 7499 में खरीद सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत के बारे में आपने ऊपर जान लिया। अब यदि रैम के बारे में बात करें, तो दोनों ही स्मार्टफोन में 4GB की रैम मिलती है और 64GB का इंटरनल स्टोरेज आपको प्राप्त होता है।

प्राइस ड्रॉप हो जाने के पश्चात सैमसंग गैलेक्सी m04 और गैलेक्सी f04 को सिर्फ 6499 में अवेलेबल करवाया गया है। आप इन मोबाइल को घटी हुई कीमतों के साथ टॉप शॉपिंग वेबसाइट जैसे कि अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। वही सिलेक्टेड रिटेल स्टोर से भी मोबाइल फोन की खरीदारी करी जा सकती है। बताना चाहते हैं कि, सैमसंग गैलेक्सी m04 को अमेजॉन और f04 को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए अवेलेबल करवाया गया है।

Samsung Galaxy M13, Galaxy F13: स्पेशल प्राइस

कंपनी के द्वारा हमारे देश में सैमसंग गैलेक्सी m13 और गैलेक्सी f13 को ₹10000 से भी कम की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा बताना चाहते हैं कि, फेस्टिवल सीजन से पहले स्मार्टफोन को 9199 की कीमत पर कंपनी के द्वारा अवेलेबल करवाया गया है।

सैमसंग के इन चारों ही स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा सैमसंग का एक्साइनोज 850 प्रोसेसर दिया गया है और 6GB तक रैम और 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज भी प्रदान की गई है।

मोबाइल में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और दो मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी आपको मिलता है। मोबाइल में कंपनी ने 6000 मेगावाट की बैटरी दी हुई है, जो 15 वोट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top