Whatsapp हमेशा अपने यूज़र्स के लिये नए-नए फंक्शन लेकर आता रहता है, हाल ही में Whatsapp ने टेलीग्राम के जैसे एक नया फंक्शन channel लांच किया है जिसका उससे यूज़र्स का एक अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
जैसे कि आप सबको पता है की Whatsapp लगभग 150 से ज़्यादा देशों में संचालित हो रहा है, Whatsapp का उपयोग आज के समय में दुनिया के हर गांव के तक लोग कर रहे है । Whatsapp भी अपने यूज़र्स का हमेशा ख्याल रखता है इसलिए वो रोज नए – नए फंक्शन लेकर आता रहता है , ऐसा ही एक फंक्शन Whatsapp अपने यूज़र्स के लेकर आया है जिसमे Whatsapp का उपयोग करने वाले अपने मनपसंद खेल ,अपने मनपसंद सेलिब्रिटी , मनपसंद बिजनेस ,अपने मनपसंद टॉपिक की जानकारी पा सकते है।
दरअसल Whatsapp ने Whatsapp channel नाम एक नया फीचर लांच किया है जो कि आपको Whatsapp उपडेट करने के बाद देखने को मिल जायेगा । Whatsapp चैंनल में डारेक्टरी फीचर भी जोड़ा गया है जिसमें आप अपने मनपसंद सेलेब्रिटीज़ , मनपसंद टॉपिक और मनपसंद व्यक्ति से सीधे जुड़ सकते है , इसमे आप उनके ना पोस्ट देख पाएंगे बल्कि आप उनके मैसेज पर रियेक्ट कर सकते है।
Whatsapp channel को इंस्टाग्राम के तरह बनाया गया है जैसे कि आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स के लिये पोस्ट शेयर करते है ,स्टोरी शेयर करते है और उनके कमेंट का रिप्लाई करते है ठीक उसी प्रकार Whatsapp channel पर भी आप ऐसा कर पाएंगे। आप कोई भी मैसेज अगर अपने फॉलोवर्स के लिये शेयर करते है तो वो 30 दिन के लिये उपलब्ध रहेगा।
Whatsapp channel फीचर कहा देखने को मिलेगा
आपको सबसे पहले अपने Whatsapp को अपडेट करना होगा जिसके बाद आपको Whatsapp channel का ऑप्शन देखने को मिल जायेगा।
भारतीय सेलेब्रिटीज़ कर रहे है व्हाट्सऐप channel को सपोर्ट
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि जब से व्हाट्सअप channel फीचर आया है तब से भारतीय सेलेब्रिटीज़ इसका पूरा समर्थन कर रहे है।भारतीय सेलेब्रिटीज़ इसके लिये कॉलोब्रशन करके इसका प्रचार कर रहे है।