Monsoon Update: लो-प्रेशर सिस्टम एक्टिव, अगले 24 घंटे के लिए 10 जिलो में रेड अलर्ट

RajasthanViral Desk (Monsoon Update): राजस्थान के निवासियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी हम इस आर्टिकल के माध्यम से लेकर के आए हैं। दरअसल हम आपको बताना चाहते हैं कि, मानसून ट्रफ लाइन स्ट्रांग होने की वजह से और लो प्रेशर सिस्टम एक्टिवेट हो जाने की वजह से राजस्थान के 8 जिलों में आज अच्छी खासी बरसात हुई है।

मौसम डिपार्टमेंट के अनुसार अब 10 जिलों में तगड़ी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। राजस्थान के जिन जिलों में बारिश हुई है, वहां पर मौसम काफी ज्यादा सुहावना हो गया है, साथ ही फसलों को भी पानी मिल गया है और लोगों को भीषण गर्मी से छुटकारा कुछ समय के लिए मिल गया है।

यदि आगे भी बरसात होती है, तो गर्मी से लोगों को एकदम से छुटकारा मिल जाएगा। राजस्थान के पश्चिमी जिले जैसे कि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर के कुछ इलाकों में आज बरसात देखने को मिली है, जिसकी वजह से यहां पर खेती को काफी ज्यादा लाभ हुआ है। वही लगातार बढ़ते हुए टेंपरेचर की वजह से पश्चिमी बीकानेर और जोधपुर संभाग में ट्रफ लाइन अभी स्ट्रांग है।

Monsoon Update: लो-प्रेशर सिस्टम एक्टिव, अगले 24 घंटे के लिए 10 जिलो में रेड अलर्ट

आज 8 जिलो में बारिश

आज राजस्थान के बीकानेर संभाग के गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में अच्छी बारिश के साथ ही साथ भीलवाड़ा अजमेर सीकर सवाई माधोपुर और जयपुर जैसे जिले में भी अच्छी बरसात देखने को मिली हुई है। मौसम डिपार्टमेंट के अनुसार अब 10 जिले को रेड जोन में घोषित किया गया है, जहां पर कभी भी तेज हवा चल सकती है और तगड़ी बारिश हो सकती है।

राजस्थान के जयपुर में मौजूद मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के द्वारा कहा गया है कि अगले 24 घंटे में लो प्रेशर सिस्टम राजस्थान में और भी ज्यादा मजबूत हो सकता है, जिसकी वजह से राजस्थान के साथ ही साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा जैसे राज्यो में भी अच्छी बरसात हो सकती है। इसके अलावा आगे उन्होंने कहा कि, 14 सितंबर के पश्चात राजस्थान के 20 जिलों में अच्छी बरसात का दौर शुरू हो सकता है। उन्होंने कहा कि लो प्रेशर सिस्टम का सबसे ज्यादा इफेक्ट जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिले पर रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top