New Electric Bike in The Market: आ गई कमाल की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, फीचर्स ऐसे कि आप देखते ही रह जाएंगे

RajasthanViral Desk (Electric Bike): अगर आप बाइक के फैंस है तो आपके लिये खुशख़बरी है , जी हां ऑटोमोबाइल के मार्किट में एक ऐसी नयी बाइक आयी है जिसने आते ही पल्सर जैसे मशहूर बाइक को टक्कर दे रही है । आपकी जानकारी के लिये बता दे कि इस बाइक का नाम mX9 है जो कि एक इलेक्ट्रिक बाइक है, इस बाइक के आते है इसकी बिक्री काफी तेजी से होने लगी है।

आज के समय मे इवी सेगमेंट की मांग काफी तेजी बढ़ रही है क्योंकि जैसे – जैसे पेट्रोल के दम बढ़ रहे है वैसे – वैसे जनता का झुकाव इवी सेक्टर की और ज़्यादा जा रहा है , इसी कड़ी में अब mX9 का नाम जुड़ चुका है जो कि एक 140NM की इलेक्ट्रॉनिक बाइक है । इसमें कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिल रहे है । अगर हम mX9 के price की बात करे तो तब मार्किट में मात्र 1.46 लाख में मिल रही है।

New Electric Bike in The Market: आ गई कमाल की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, फीचर्स ऐसे कि आप देखते ही रह जाएंगे

बाइक एक चार्जिंग में 140किलोमीटर चलती है

जी हां आपने सही सुना mx9 बाइक को अगर आप एक बार चार्ज करते है तो आपको ये 110 किलोमीटर से लेकर 140 किलोमीटर तक का सफर आराम से कर सकते है । MX9 चार्ज होने के लिये मुश्किल से 60 से 90 मिनट लगता है । कंपनी ने बताया कि ये बाइक सिर्फ 1.5 यूनिट प्रति चार्ज से चार्ज होती है, इसके टॉप स्पीड 80 किलोमीटर है ।

अगर हम ये बात करे बाइक के साथ क्या – क्या मिलेगा तो हम आपकी जानकारी के लिये बाइक के साथ आपको मोबाइल इक्विपमेंट को चार्ज करने के लिए एक यूएसबी पोर्ट , एलईडी टर्न इंडिकेटर्स , नेविगेशन के साथ एक टीएफटी स्क्रीन , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एप्लिकेशन , क्रूज कंट्रोल , पार्क असिस्ट , हिल असिस्ट और रिवर्स असिस्ट मिलता है। इसमें ब्रेक रीजेनरेशन भी है , जो राइडर द्वारा थ्रॉटल छोड़ने पर बैटरी पैक को रिचार्ज करने में मदद करता है । सामने की तरफ अप – साइड डाउन फोर्क्स सस्पेंशन और रियर की तरफ एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है , जो एडजस्टेबल है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top