₹118 से टूटकर ₹11 पर आया शेयर का भाव, अब खरीदने की मची लूट, डबल हो गया भाव, निवेशक हुए मालामाल

11 सितंबर को Vodafone Idea shares में 9% की बढ़त देखने को मिली। फरवरी 2022 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि vodafone-idea के शेयर इतने उच्चतम स्तर पर देखने को मिल रहे हैं। पिछले 7 कारोबारी सत्र की बात करें तो यह स्टॉक अब ₹10 के ऊपर कारोबार करता हुआ नजर आ रहा है। पिछले 52 सप्ताह के सबसे निचले स्तर की बात करें तो यह ₹5.70 से लगभग डबल हो चुका है। पिछले 3 सप्ताह की बात करें तो इस दौरान 50% की वृद्धि इस स्टॉक में देखने को मिली है।

एक्सपोर्ट ब्रोकर की क्या है सलाह

एक्सपर्ट की राय के अनुसार यह स्टॉक 12 से ₹13 के आसपास कुछ समय तक टिकने की कोशिश कर सकता है। अगर यह है वहां से आगे बढ़ता है तो 15 से ₹17 के स्तर पर देखने को नजर आएगा। ₹9 की प्राइस पर इस समय इसको सपोर्ट देखने को मिल रहा है।

₹118 से टूटकर ₹11 पर आया शेयर का भाव, अब खरीदने की मची लूट, डबल हो गया भाव, निवेशक हुए मालामाल

5paisa के रचित जैन के अनुसार उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक आंकड़ों को देखें तो ₹13 की स्तर के आसपास इसे देखा जा सकता है। अगर यह रैली जारी रहती है तो कुछ समय के लिए यह 10 से 12% रुपए बढ़ सकता है। फिलहाल तो ₹9 के स्तर पर इसको सपोर्ट देखा जा रहा है। जिस प्रकार से vodafone-idea कर्ज में डूबी हुई है 2000 करोड रुपए के कर्ज के लिए एक प्रमोटर से बात चल रही है। हालांकि इसके बारे में उल्लेख कंपनी ने नहीं किया है।

Vodafone-idea के जून तिमाही के नतीजे

वोडाफोन आइडिया शेयर की बात करें तो चालू वित्तीय वर्ष में जून के सप्ताह में तिमाही में शुद्ध घाटा 7840 करोड रुपए हो गया है। vodafone-idea सोमवार को शेयर बाजार में जो सूचना उपलब्ध करवाई है। उसके अनुसार उनकी परिचालन आय 2.3 प्रतिशत बढ़कर 10655 करोड रुपए के आसपास पहुंच गई है। पिछले वित्त वर्ष में यह 10406 करोड रुपए थी।

Disclaimer: स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट निवेश जोखिम के अधीन है। हम आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने की सलाह नहीं दे रहे हैं। किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top