एक ऐसी अनोखी सड़क, जिसके किनारे पर हजारों ब्रा टंगी होती हैं, महिलाएं अपनी ब्रा लटका देती हैं, जाने वजह

23 सितंबर, Rajasthan Viral Desk: एक ऐसी अनोखी सड़क, जिसके किनारे पर हजारों ब्रा टंगी होती हैं, महिलाएं अपनी ब्रा लटका देती हैं, जाने वजह : Unique tradition of bra hanging टाइटल पढ़कर आपको थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन आज हम यहां पर आपको इसकी सच्चाई भी बताएंगे इसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.  वैसे हमारे देश में लड़कियों को अपनी ब्रांच छुपाए रखने की बात बताई जाती है. और उन्हें हमेशा से ही बताया जाता है की ब्रा को हमेशा छुपा कर रखना चाहिए. यहां तक की धूप में सुखाने में भी लोगों को शर्म आती है.और उन्हें सलाह दी जाती है कि धूप में खुले में ऐसे ही इस कपड़े को नहीं सुखाना चाहिए और अगर सुखना भी चाहिए तो ढक कर सुखना चाहिए ऐसा लड़कियों को बताया जाता है. लेकिन आप यह जानकर बहुचक्की रह जाएंगे कि कुछ ऐसी भी जगह है जहां पर ब्रा टांगना बहुत ही अच्छा माना जाता है. आखिर क्या इसकी वजह हो सकती है चलिए लिए जानते हैं आगे Unique tradition of bra hanging के बारे मे यहां से.

Unique tradition of bra hanging
Unique tradition of bra hanging

तो दोस्तों एक जगह पर है ब्रा की दीवार है. यहां पर इतनी सारी ब्रा टंगी हुई है कि जो तार है वह बिल्कुल ढक चुका है. और इसके कारण अब इसे ब्रा की दीवार भी बोलने लगे हैं. तो दोस्तों यहां पर बात हो रही है न्यूजीलैंड के कार्डरोना स्थान के बारे में.

Unique tradition of bra hanging आखिर शहर में ब्रा की दीवार क्यों बनाई गई है?.

कार्डरोना में बहुत ही कम लोग रहते हैं और इसके साथ ही इस ब्रा दीवार ने पूरी दुनिया भर में अपना नाम कमाया है. यानी कि यह जगह पूरी दुनिया भर में फेमस है इस चीज के लिए. वहीं अगर बात करें जगह की तो यह जगह शहर से थोड़ा दूर है लेकिन फिर भी जब भी कोई यहां पर आता है तो या फिर उसके पास से गुजरता है तो इसे जरूर देखता है.

आखिर कितनी ब्रा यहां पर होगी ?

वैसे बताया जाता है कि यहां पर एक लाइन में लगभग 10000 ब्रा है. वैसे इस फेंस ने अभी तक कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड तो नहीं बनाया है लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है देखकर तो ऐसा लगी रहा है कि एक दिन ये जरूर रिकॉर्ड बनाएगी.

यह ट्रेंड शुरू होने की आखिर क्या वजह रही?

दरअसल कहानी है करीब 1999 की, तो उत्तरी ऑटोगो में कार्डरोना वैली में एक रात चार ब्रा अचानक डिफेंस पर लटकी हुई मिली थी. तो कुछ लोगों ने इस बात पर विवाद भी किया था लेकिन यह सिलसिला बंद नहीं हुआ और हर रात यहां पर नहीं ब्रा आती रहीं. वहीं धीरे-धीरे लोगों ने इस ब्रा की दीवार के बारे में भी जानना शुरू किया और यह पॉपुलर हो गई. लोग दूर-दूर से इसे देखने के लिए आया करते थे और इस तरह से यह एक trend बन गया था. और बाद में जो कोई भी इस सड़क से आता जाता तो वह यहां पर अपनी ब्रा छोड़ देता और वहीं यह जगह ब्रा से भर गई और ट्रेडीशन में आ गया. वैसे किसी को भी अभी तक यह बात नहीं पता चली है की पहली बार ब्रा आखिर कहां से आई थी. और यह तो सिर्फ अचानक एक दिन किसी को दिखाई दी और फिर इसकी एक ट्रेंड बन गई.

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कर यहां से कोई ब्रा क्यों नहीं चुराता. तो बता दें कि ये ब्रा चोरों के द्वारा चुराई जाती है लेकिन इस फेंस से जितनी ब्रा गायब हो जाती उतनी ही रात मे दुगनी मात्रा में वापस आ जाती क्योंकि यह एक ट्रेंड बन गया था. तो क्या??… फिर लोग यहां पर अपनी ब्रा छोड़कर जाने लगे थे. और यह  फेंस इतना लोकप्रिय हो गया था कि इसे रोड से हटाकर दूसरी गली में छोड़ना पड़ा था और कारण यह था कि इसकी वजह से बहुत ज्यादा ट्रैफिक जाम हो रहा था तो लोगों को दिक्कत होने लगी थी.

2015 में ब्राड्राना नाम बदल दिया गया.

तो बाद में इस शहर का नाम बदलकर ब्राड्राना कर दिया गया. जो भी कोई से पहली बार देखा है एकदम आश्चर्यचकित हो जाता क्योंकि उसके लिए यह सारी नई चीज है. और यहां तक कि अगर आप इस समय आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो आपके लिए भी यह बात बिल्कुल नयी होगी. इसके अलावा ब्रा छोड़ते वक्त लोग अपनी विश भी मांगते हैं. वहीं कई टूरिस्ट तो सबके सामने ब्रा उतारने की कोशिश भी करते हैं लेकिन लोगों को अच्छा नहीं लगता. परंतु सरकार ने से काफी सुरक्षित बनाया है.

दरअसल ब्रेस्ट कैंसर फंड रेजर कार्यक्रम ने इसका नाम बदल दिया था और इस कार्यक्रम ने स्थान का नाम बदलकर कार्डरोना से बाड्रोना बदल दिया था और ₹30000 भी जुटाये थे.

वैसे कई देशों ने ऐसा करने की कोशिश की थी लेकिन वे लोग इतनें पॉपुलर नहीं हुये जितना ये देश पॉपुलर हुआ था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top