Rajasthan Sarkar: गहलोत-वसुंधरा राजे की मुलाकात, वायरल हो रही तस्वीरों ने बढाई राजनितिक हलचल

Rajasthan Sarkar: राजस्थान में जल्द ही विधानसभा के इलेक्शन होने वाले हैं। ऐसे में राजनीति से संबंधित बहुत सारी खबरें राजस्थान से वायरल हो रही है। इलेक्शन से पहले एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।

फोटो वायरल होने के पश्चात लोग फोटो का अलग-अलग पॉलिटिकल मतलब निकल रहे हैं। बताना चाहते हैं कि, वसुंधरा राजे और प्रदेश के भाजपा नेताओं की अदावत किसी से भी छुपी हुई नहीं है। ऐसे में फोटो के सामने आने से पॉलिटिकल चर्चा काफी ज्यादा तेज हो गई है। हालांकि अभी तक फोटो पर भाजपा या कांग्रेस के किसी भी लीडर के द्वारा कोई भी बयान नहीं दिया गया है, परंतु सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के पश्चात लोग अपने-अपने हिसाब से इस पर चर्चाएं कर रहे हैं।

Rajasthan Sarkar: गहलोत-वसुंधरा राजे की मुलाकात, वायरल हो रही तस्वीरों ने बढाई राजनितिक हलचल

लंबे समय के बाद दिखाई दिए साथ

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विधानसभा सत्र के दरमियान एक साथ दिखाई दिए थे। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांस्टीट्यूशन क्लब का लोकार्पण हुआ था। इस समारोह में अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, स्पीकर जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद थे और सोशल मीडिया पर यह जो फोटो वायरल हो रही है, यह इसी कार्यक्रम की है।

यहां पर लंबे समय के पश्चात राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री एक साथ दिखाई दिए हैं। इसके पहले वसुंधरा राजे और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की मुलाकात की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। इलेक्शन से पहले फोटो वायरल होने से इसके अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साधा निशाना

कांस्टीट्यूशन क्लब के लोकार्पण समारोह के दरमियान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा समारोह को संबंध करते हुए हाउसिंग बोर्ड के तत्कालीन आयुक्त पवन की काफी ज्यादा प्रशंसा की गई। मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया कि मंत्री धारीवाल और पवन अरोड़ा की कोशिश की वजह से ही आज लोगों को घर प्राप्त हो सके हैं। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतना ही कम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top