Rajasthan Election 2023: कौन हैं Ramesh Bidhuri जिन्हें पायलट के गढ़ में BJP ने दी है जिम्मेदारी

Ramesh Bidhuri’s political journey: हाल ही में लोकसभा में भाषण देने के दौरान बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद दानिश अली पर भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के द्वारा अशोभनीय टिप्पणी कर दी गई थी। इसके पश्चात देश में काफी हंगामा मचा था। अब खबर आ रही है कि, भाजपा के द्वारा रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिले का प्रभारी बना दिया गया है।

Rajasthan Election 2023: कौन हैं Ramesh Bidhuri जिन्हें पायलट के गढ़ में BJP ने दी है जिम्मेदारी

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब यह अनुमान है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट टोंक से विधानसभा के इलेक्शन में मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे में बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर रमेश बिधूड़ी कौन है। चलिए इनके बारे में जानते हैं।

रमेश बिधूड़ी कौन है?

यह गुर्जर समुदाय के एक बड़े नेता है और साउथ दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सांसद हैं। इनका जन्म साल 1961 में 18 जुलाई के दिन दिल्ली के तुगलकाबाद में हुआ था। इन्होंने तुगलकाबाद से ही अपनी प्रारंभिक एजुकेशन पुरी की।

इन्होंने बैचलर ऑफ़ कॉमर्स और कानून की पढ़ाई की है और उनके द्वारा अपना प्रोफेशन वकील, बिजनेस, किसान और सोशल वर्कर बताया जाता है। साल 1980 के आसपास में यह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़े। उसके पश्चात तीन बार विधायक रहे और दो बार सांसद बनने में सफल हुए। इन्होंने साल 2019 में आयोजित लोकसभा इलेक्शन में आम आदमी पार्टी के नेता राघव को 3:30 लाख से ज्यादा वोट से इलेक्शन में हराया था।

इसलिए बनाया गया टोंक का प्रभारी

राजस्थान के टोंक जिले में गुर्जरों का अच्छा खासा प्रभाव है और यह इलाका सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। साल 2018 में राजस्थान के टोंक सीट पर इलेक्शन हुआ था, जिसमें सचिन पायलट को 63.56 वोट मिले थे और भाजपा के यूनुस खान को 31.98 वोट मिले थे।

परंतु इसके बावजूद कांग्रेस के द्वारा सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, जिससे गुर्जर समुदाय काफी ज्यादा नाराज है, वही रमेश बिधूड़ी भी गुर्जर जाति से ही आते हैं। ऐसे में भाजपा ने काफी सोच समझकर टोंक जिले में रमेश बिधूड़ी को भाजपा का प्रभारी बनाया हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top