Rajasthan Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा ने थामा बीजेपी का हाथ

RajasthanViral Desk: राजस्थान की भाजपा ने एक नई चाल चलकर कांग्रेस को तगड़ा झटका दे दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार राजस्थान की दिग्गज जाट नेता कांग्रेस पार्टी को छोड़ चुकी हैं और अब वह भाजपा में शामिल हो चुकी है। हम जिस नेता की बात कर रहे हैं, उनका नाम ज्योति मिर्धा है। इन्होंने नई दिल्ली में भाजपा के हेड क्वार्टर में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया। बताना चाहते हैं कि, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ज्योति को पार्टी ज्वाइन करवाई। राजस्थान के बड़े जाट नेताओं में ज्योति की गिनती होती है और उनके भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है।

राजस्थान में जल्द ही विधानसभा के इलेक्शन होने वाले हैं। ऐसे में ज्योति का भाजपा में जाना कांग्रेस पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। बताना चाहते हैं कि, ज्योति पश्चिमी राजस्थान में मजबूत जाट नेता के तौर पर जानी जाती है और उनकी जाट वोट पर अच्छी पकड़ भी है। इनके दादाजी नाथूराम भी कांग्रेस के बड़े नेता थे, जो जाट वोट पर अच्छी पकड़ रखते थे और ज्योति भी जाट वोट पर अच्छी पकड़ रखती थी।

Rajasthan Politics: चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज जाट नेता ज्योति मिर्धा ने थामा बीजेपी का हाथ

राजस्थान के नागौर जिले से कांग्रेस के टिकट पर ज्योति लोकसभा का इलेक्शन जीती थी, परंतु साल 2019 के लोकसभा इलेक्शन में हनुमान बेनीवाल से उन्हें हार का सामना करना पड़ा, परंतु अब भाजपा ने जाट वोटर को साधने के लिए बड़ी चाल चल दी है।

भाजपा में आने पर क्या कहा ज्योति ने

भाजपा में शामिल होते ही ज्योति ने कांग्रेस पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री के पद पर मोदी जी ही विराजमान होने के पश्चात देश के गौरव में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है। दुनिया भारत को सम्मान की निगाहों से देख रही है और प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारा देश लगातार तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।

परंतु कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रही है। यही कारण है कि वह मोदी जी और भाजपा के खिलाफ उल्टे सीधे आरोप लगाती रहती है परंतु जनता सब जानती है, वह आने वाले चुनाव में भी देश की बागडोर मोदी जी को ही सौपेंगी और एक बार फिर से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री के पद पर विराजमान होंगे। आगे ज्योति ने कहा कि मैं, बीजेपी पार्टी में रहते हुए राजस्थान में सरकार को मजबूत करने का प्रयास करूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top