Jyoti Mirdha Interview: हनुमान बेनीवाल को अशोक गहलोत ने पनपाया है, RLP दूसरी पार्टी का दुमछल्ला

Exclusive interview of Jyoti Mirdha: कांग्रेस की पूर्व की कदावर नेता ज्योति के द्वारा दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया गया है। गौरतलब है कि, राजस्थान में जाट समाज के बीच ज्योति मिर्धा का काफी ज्यादा प्रभाव है। भाजपा में आने के बाद उन्होंने राजस्थान की नागौर सीट से विधायक हनुमान बेनीवाल के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आरएलपी दूसरी पार्टियों की दुम छल्ला बनाकर कम कर रही है। आगे ज्योति के द्वारा कहा गया कि हनुमान बेनीवाल को पनपाने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ही हाथ है।

अशोक गहलोत से मिले हैं बेनीवाल

ज्योति के द्वारा आगे अपने बयान में कहा गया कि, अशोक गहलोत और हनुमान बेनीवाल दोनों आपस में मिले हुए हैं। अशोक गहलोत ही हनुमान बेनीवाल का साथ देते हैं। सर्वे इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि, यदि राजस्थान में आरएलपी पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ती है, तो उसे एक भी सीट राजस्थान में किसी भी जिले में प्राप्त नहीं होगी। इसलिए वह दौड़ भाग कर गठबंधन करती है।

Jyoti Mirdha Interview: हनुमान बेनीवाल को अशोक गहलोत ने पनपाया है, RLP दूसरी पार्टी का दुमछल्ला

कांग्रेस में हो रही थी अनदेखी

आर्टिकल की शुरुआत में ही हमने आपको इस बात की इनफॉरमेशन प्रोवाइड करवाई थी कि, ज्योति ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है और अब वह भाजपा में शामिल हो गई है। जब रिपोर्टर के द्वारा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने से संबंधित सवाल ज्योति से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा नागौर विधानसभा में अपने कार्यकर्ता की अनदेखी की जा रही थी।

हमने कई बार समय-समय पर इस बात की जानकारी भी पार्टी के अधिकारियों को दी थी कि, नागौर में कांग्रेस का खून निचोड़ कर आरएलपी को फायदा दिया जा रहा है, परंतु काफी बार बताने के बावजूद भी पार्टी में पता नहीं क्या इंटरनल पॉलिटिक्स चल रही थी, जिसकी वजह से इस पर पार्टी ने कोई भी ध्यान नहीं दिया।

इसलिए मुझे लगता है कि, आपस में कुछ ना कुछ एडजस्टमेंट टाइप का चल रहा था। मुझे यह भी लगा कि, उपचुनाव के पश्चात कुछ बदलाव होगा, परंतु फिर भी बात नहीं बनी। इसके पश्चात भारतीय जनता पार्टी ने कहीं ना कहीं सर्वे करवाया होगा और फिर उन्होंने मुझे अप्रोच किया और मुझे आस्वस्त किया कि अगर आप बीजेपी पार्टी में आती हैं तो आपको पार्टी का पूरा समर्थन मिलेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top