Pension: सितम्बर में आएगी विधवा पेंशन, थोड़ी सी चूक से रूक सकती है पेंशन

Pension: विधवा पेंशन को लेकर एक बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है दरअसल मिर्जापुर में 12000 विधवा महिलाओं की पेंशन को रोका जा सकता है जिसके पीछे खास वजह बताई जा रही है। आप सभी उम्मीदवारों को बता देना चाहेंगे कि जिन महिलाओं का आधार कार्ड का सत्यापन नहीं हो पाया है उनकी पेंशन को रोका जा सकता है। इस बार तिमाही पेंशन को सितंबर में जारी किया जाना है जिसमें जनपद में 30038 ऐसी महिला लाभार्थी है जिनके हाथों में ₹500 महीने के आधार पर 1500 रुपए की राशि बैंक खातों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली है।

इन बातों का रखें ध्यान वरना नहीं मिलेगी विधवा पेंशन

आप सभी उम्मीदवारों को बता देना चाहेंगे कि जून के महीने में महिलाओं के खातों में 5 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि जमा की गई थी और सरकार द्वारा यह राशि पेंशन के रूप में भेजी गई थी। विधवा पेंशन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है और उनका भविष्य सुनिश्चित करना है। आज के समय में कहीं विधवा महिलाएं हैं जिन्हें अपना घर खर्च चलाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इसी वजह को देखते हुए सरकार द्वारा विधवा पेंशन जारी की जा रही है और सरकार लगातार विधवा पेंशन को और भी ज्यादा फायदेमंद बनाने का प्रयास कर रही है। जिससे कि महिलाओं को और भी ज्यादा सुविधा दी जा सके।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब महिलाओं को पेंशन देने की उम्र सीमा भी हटा दी गई है लेकिन इसके लिए महिलाओं के पास उत्तर प्रदेश का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। यानी महिलाओं का मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है। एक बात का विशेष ध्यान रखें कि अगर महिलाएं अपने पति की मृत्यु के बाद दूसरी शादी करती है तब उन्हें विधवा पेंशन प्राप्त नहीं होगी। इसके अलावा भी अगर महिलाओं ने अपने आधार कार्ड का सत्यापन नहीं करवाया है तो वे जल्दी से अपने आधार कार्ड का सत्यापन करवा ले क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करती है तब वह सितंबर माह में आने वाली पेंशन नहीं ले पाएगी।

जानकारी के माध्यम से आपको बताना चाहेंगे कि ऐसी 12000 महिलाएं जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड का सत्यापन नहीं करवाया है और सरकार द्वारा उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से चल अपने आधार कार्ड का सत्यापन करवाएं। अन्यथा उन्हें सितंबर माह में मिलने वाली पेंशन प्राप्त नहीं होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top