Anju Love Story : दोस्तों आजकल अंजू लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा चर्चा में है और ऐसे मे ये सभी की नजरों में है. हाल ही मे पाकिस्तान से अंजू के निकाह की खबरें वीडियो और निकाहनामा आया है. और इसके बाद वीजा एप्लीकेशन फार्म में शादी का उल्लेख इसे खुफिया एजेंसियां कनेक्ट कर रही हैं। तो चलिए देखते हैं क्या है पूरा माजरा यहां से.
ग्वालियर, जेएनएन : दोस्तों आजकल अंजू लव स्टोरी बहुत ही ज्यादा चर्चा में आ रही है. अंजू ने फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तान के एक लड़के से दोस्ती किया था और उसी से मिलने के लिए वो पाकिस्तान पहुंच गयी हैं. लेकिन अभी खबर आ रही है कि अंजू का दुबई कनेक्शन खुफिया एजेंसियों को पता लगा है। और अंजू नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान पहुंची थी जहाँ उन्होंने उनसे शादी कर ली है. क्यूंकि उनके निकाह की खबरें सामने आईं है. वहीं अंजू के करीबी लोगो से बातचीत के रिकार्ड की जांच पड़ताल चल रही है। यह सब गोपनीय तरीके से किया जायेगा. वहीं अगर बात करते हैं अंजू के visa की तो इनके वीजा एप्लीकेशन फार्म में पाकिस्तान जाने की वजह शादी लिखी है। लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि वह किसकी शादी के लिए यहां जा रही है।
निकाह की फोटो और वीडियो सामने आईं है.
Anju Love Story : अंजू के निकाह की खबरें पाकिस्तान से आ रहे हैं. पहले तो निकाह की वीडियो और फोटोस का आना और उसके बाद विजा एप्लीकेशन फॉर्म में शादी का जिक्र होना यह सभी चीजें खुफिया एजेंसियों से कनेक्ट कर रही हैं. वहीं इसकी जांच पड़ताल चल रही है.
तो ऐसे दोस्तों पहले आपको बता देते हैं कि अंजू कौन है. तो अंजू मूल रूप से ग्वालियर के बोना गांव की रहने वाली हैं जो कि अपने पति अरविंद के साथ राजस्थान की भिवाड़ी में रहती थी. लेकिन इसी बीच उन्हें पाकिस्तान के एक लड़के से प्यार किया और वह बिना बताए पाकिस्तान जा पहुंची पाकिस्तान जाने से पहले उन्होंने किसी को भी खबर नहीं करी. कर चुपचाप अपने पति और स्वजन को बताए बिना पाकिस्तान जा पहुंची.
अंजू नें बताया कि वह पाकिस्तान में रहने वाले व्यक्ति नसरुल्लाह से फेसबुक मे मिली थी और वे दोनों कुछ ही समय में काफी अच्छे दोस्त बन गए थे. और वह उनसे मिलने के लिए पाकिस्तान जा पहुंची. पहले तो वह यही कहती रही कि वह एक अच्छा दोस्त है लेकिन अभी सामने खबर आ रही है कि उनका निकाह हो चुका है और इसके साथ ही उनके निकाह के फोटो और वीडियो भी सामने आई है.
अंजू ने सभी को बताया कि शादी नहीं हुई है.
जैसा कि हमने बताया कि खुफिया एजेंसियाँ बिना बताए पाकिस्तान ने अंजू के बारे में जांच-पड़ताल कर रही हैं. इसी दौरान जहां अंजू ने शादी ना करने की बात कही थी वही बताया जा रहा है कि उनके visa एप्लीकेशन फॉर्म की जब अच्छे से जांच हुई तो उसमें पाकिस्तान जाने की एक खास वजह लिखी गई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि शादी के लिए जाना है. परंतु अब किसकी शादी के लिए जाना है यह तो स्पष्ट नहीं है यह तो बाद में ही पता चलेगा.
लेकिन वहीं दूसरी और निकाह की भी खबरें मिल रही हैं, उनके शादी के फोटोस और वीडियोस भी सामने आई है. जैसा कि आप की जांच पड़ताल चल रही है तो बातचीत के रिकॉर्ड में दुबई के किसी शख्स से भी संपर्क होने की जानकारी सामने आ रही है. जिसने इस बात को थोड़ा पेचीदा बना दिया है. और सबसे बड़ी बात तो यह है कि दुबई के उस शख्स से सबसे ज्यादा बातें नसरुल्लाह से होती थी. बस इन्हीं चीजों को देखते हुए इन सब की पड़ताल खुफिया एजेंसी कर रही है.
नसरुल्लाह बोले सरकारी नौकरी मिलेगी
जी हां दोस्तों आपने सही सुना नसरुल्लाह बोल रहे हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी. एक वीडियो इंटरनेट में सामने आया है जिसमें नसरुल्लाह बोल रहे हैं कि उन्हें सरकारी नौकरी मिलेगी क्योंकि उन्होंने अंजू से निकाह कर लिया है. वहीं क्योंकि उन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया है इसलिए उन्हें नौकरी मिलेगी. यही उस पर हमला होने की भी आशंका है ऐसा बताया जा रहा है. वही आपको बता दें कि अंजू की तरफ से अभी कोई भी बयान सामने नहीं आया है लेकिन अंजू का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें और नसरुल्लाह के परिवार के साथ खाना खा रही हैं बुर्के मे.
अंजू ने अपने पिता को मैसेज लिखा – ‘मैं तुम्हारे लिए मर चुकी हूं’
अंजू ने अपने पति से ही नहीं बल्कि अपने पिता से भी सारे रिश्ते तोड़ लिए हैं. पाकिस्तान पहुंचकर अब वह किसी से भी बातचीत करना नहीं चाहती. अंजू के भाई डेविड से नईदुनिया ने कांटेक्ट किया तो डेविड नें बताया कि उनके पिता जिनका नाम गया प्रसाद थॉमस है, उन्होंने अंजू को पहले व्हाट्सएप वॉइस कॉल किया था लेकिन संजू ने उनका कॉल रिसीव नहीं किया. तब उनके पिता ने फिर वॉइस मैसेज किया तब उधर से अंजू नें अपने पिता को मैसेज करके भेजा कि वह अब उनके लिए मर चुकी है और उनसे कोई संबंध नहीं है. इसलिए उस से कांटेक्ट करने की कोशिश ना करी जाए.
और ये मैसेज अंजू ने अपने पिता को गुरुवार को भेजा था. वही उनके पिता ने लिखा था कि – मुझे तुमसे बात करनी है. लेकिन अंजू नें कोई जवाब नहीं दिया.