तेजी से फैल रहा Eye Flu का इंफेक्शन, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

देशभर में लगातार आई फ्लू के केसेज बढ़ते जा रहे हैं। और इन्ही लगातार बढ़ रहे कैशेज ने सरकार की ओर आम लोगो को चिंता बढ़ा दी है। घरों में एक के बाद एक लगभग हर सदस्य को संक्रमण हो रहा है। क्या वजह है कि आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस के केस भारत अचानक बढ़ने लगे? इससे बचने के उपाय क्या हो सकते हैं? अगर घर में किसी को यह दिक्कत हो जाए तो उसकी केयर कैसे करें, ऐसे कई सवालों के जवाब दे रहे हैं आई स्पेशलिस्ट।

Eye Flu
Eye Flu

नमी से फैलता है संक्रमण

आई फ्लू के बढ़ते केसेज ने आम लोगों की चिंता और समस्या दोनो बढ़ा दी है। ऐसा क्यों हो रहा है इस समस्या के बारे में जानने के लिए हमने एक ऑप्थेलमोलॉजिस्टर से बात की ओर पूछा अचानक सबको आई फ्लू क्यों हो रहा है, इस बात पर डॉक्टर ने जवाब दिया की, मॉनसून सीजन में संक्रमण का खतरा किसी दूसरे सीजन से कहीं ज्यादा रहता है। इसकी वजह यह है कि हवा में नमी। इसमें बैक्टीरिया, वायरस आसानी से रिप्लीकेट होते हैं। और इस मौसम में ऐसे रोग ज्यादा फैलते हैं। इनसे बचने का प्रयास करें।

तेजी से फैल रहा है वायरस

भारत में अचानक से आई फ्लू की समस्या बढ़ रही इसकी मुख्य वजह बारिश को बताया जा रहा है, ये जानकारी सोशल मीडिया पे मिल रही हैं, आप अपने सत्तर पर जांच कर लें साल जुलाई में बीते सालों से ज्यादा पानी बरस गया। इसलिए जुलाई में ज्यादा मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं जो अगस्त तक हर साल पहुंचते हैं। हालांकि इस साल वायरस तेजी से फैल रहा है। इसलिए जितना हो सके सावधानियां बरतें।

बरतें ये सावधानियां

हम आपको इस रोग से बचने के लिए कुछ उपाय बता रहे है। हाइजीन मेनटेन रखें। जब भी बाहर जाएं चश्मा लगाए रहें। अपनी तौलिया और कपड़े किसी से शेयर न करें। जिन लोगों को इन्फेक्शन है, उन्हें स्कूल, कॉलेज या ऑफिस से छुट्टी लेने को कहें। जिससे ये ज्यादा न फेले और लोग बचे रहे।

जब किसी को संक्रमण हो जाए

सबसे पहले आप डॉक्टर को दिखाएं और उनकी सलाह से दवाई ले, और इसके अलावा ठंडे पानी से दिन में दो बार आंखें धोएं। आई स्पेशलिस्ट की बताई ड्रॉप्स ही आंखों में डालें। मेडिकल स्टोर वालों की बताई दवाएं न लें। क्योंकि ज्यादातर स्टोर्स स्टेरॉइड्स वाली दवाएं दे रहे हैं जिनसे अगर दिक्कत बढ़ जाए तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

कितने दिन में ठीक होगा आई फ्लू

यह वायरल कंजंक्टिवाइटिस है तो यह अपने आप ही ठीक होने वाली बीमारी है। वॉश बेसिन, तौलिया या तकिए से पूरे घर को इन्फेक्शन हो जा रहा है। आई फ्लू ठीक होने में 3 से 5 दिन लग सकते हैं। हालांकि संक्रमण एक के बाद दूसरी आंख में भी हो जाता है तो ठीक होने में ज्यादा दिन भी लग सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top