Intresting Gk Quiz: अगर एक लड़की 25 साल की है लेकिन वहीं उसकी मां की उम्र सिर्फ 20 साल है बताओ कैसे?

Intresting Gk Quiz: अगर एक लड़की 25 साल की है लेकिन वहीं उसकी मां की उम्र सिर्फ 20 साल है बताओ कैसे? तो दोस्तों, आज हम फिर से वापस आ चुके हैं नए-नए quiz  लेकर, जिसके जवाब बड़े लाजवाब है तो इन क्विज को पूरा देखना ना भूलियेगा.

Quiz Question / General Knowledge Quiz : तो मित्रों, जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में जनरल नॉलेज कितना महत्वपूर्ण हो गया है. इसके साथ ही करंट अफेयर्स की बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है. क्योंकि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए यह दोनों अति आवश्यक होते है. कोई भी सरकारी परीक्षा जैसे कि एसएससी, बैंकिंग, रेलवे या अन्य कोई विभाग से संबंधित नौकरी की परीक्षा में अवश्य ही करंट अफेयर और जनरल नॉलेज के क्वेश्चन आते ही हैं. तो आप अवश्य ही यदि सरकारी नौकरी की तैयारी करते होंगे तो आप सभी जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ते होंगे. तो चलिए आइए कुछ प्रश्नों को यहां पर हमने शामिल किया है तो आप पता लगाइए कि आपको इन प्रश्नों में से कितने प्रश्न आते हैं।

Intresting Gk Quiz
Intresting Gk Quiz

वैसे सभी प्रश्नों के उत्तर हमने यहां नीचे लिख दे दिए हैं परंतु फिर भी आप अंदाजा लगा सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें तो इन प्रश्नों को अपनी कॉपी में लिख भी सकते हैं ताकि यह बाद में आप के काम आए.

प्रश्न 1 : काले झंडे को किसका प्रतीक माना जाता है?
उत्तर1: काले झंडे को हमेशा विरोध का प्रतीक माना जाता रहा है. तो यदि किसी भी फैसले का विरोध करना होता है तो लोग काले झंडे को लेकर निकलते हैं.

प्रश्न 2: भारत की ऐसी नदी का नाम बताइए जिसे ‘वृद्ध गंगा’ के नाम से भी जाना जाता है?
उत्तर 2: भारत की पवित्र नदियों में से एक पवित्र नदी ‘गोदावरी नदी’ को पूरे भारत में वृद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है.

प्रश्न 3: काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत देश के किस राज्य में होता है?
उत्तर 3: काजू का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत में केरल राज्य में होता है.

प्रश्न 4: क्या आपको पता है कि विश्व का पहला नोट किस देश में छपा गया था?
उत्तर 4: वैसे विश्व का सबसे पहला नोट चीन देश में छापा गया था.

प्रश्न 5: कौन सा ऐसा शहर है जो राजस्थान का दिल कहलाता है?
उत्तर 5 : ‘राजस्थान के दिल’ के नाम से अजमेर शहर को जाना जाता है.

प्रश्न 6: सबसे आखरी सवाल यह है कि अगर एक लड़की 25 साल की है तो उसकी मां की उम्र सिर्फ 20 साल कैसे हो सकती है बताइए?
उत्तर 6: तो मित्रों बता दें कि यह तभी संभव है जब लड़की की मां सौतेली हो.

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह सारे क्विज के क्वेश्चन पसंद आए होंगे. तो ऐसे ही महत्वपूर्ण और मजेदार क्विज पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिएगा या फिर हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ जाइयेगा. बहुत-बहुत धन्यवाद!.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top