Unique Quiz Question : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में जनरल नॉलेज कितना महत्वपूर्ण हो गया है. इसके साथ ही करंट अफेयर्स की बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है. क्योंकि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए यह दोनों अति आवश्यक होते है. कोई भी सरकारी परीक्षा जैसे कि एसएससी, बैंकिंग, रेलवे या अन्य कोई विभाग से संबंधित नौकरी की परीक्षा में अवश्य ही करंट अफेयर और जनरल नॉलेज के क्वेश्चन आते ही हैं. तो आप अवश्य ही यदि सरकारी नौकरी की तैयारी करते होंगे तो आप सभी जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ते होंगे. तो चलिए आइए कुछ प्रश्नों को यहां पर हमने शामिल किया है तो आप पता लगाइए कि आपको इन प्रश्नों में से कितने प्रश्न आते हैं.
वैसे सभी प्रश्नों के उत्तर हमने यहां नीचे लिख दे दिए हैं परंतु फिर भी आप अंदाजा लगा सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें तो इन प्रश्नों को अपनी कॉपी में लिख भी सकते हैं ताकि यह बाद में आप के काम आए.
सवाल– जो दिन में सोता है मगर रात में नहीं? बताईये कौन?
जवाब – वो है सूरज.
सवाल– वह क्या चीज है जो एक व्यक्ति को दो बना सकता है?
जवाब – वो चीज है आईना.
सवाल– गेट का संक्षिप्त नाम क्या है?
जवाब- GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग)
सवाल- उस देश का नाम जहाँ 6 महीने दिन और रात होते है ।
जवाब- स्वालबार्ड नॉर्वे
सवाल -ऐसा कौन सा गेट है जिसमें से आप कभी बाहर नहीं निकल सकते है.
जवाब – कोलगेट.
सवाल– वह कौन सी चीज है जो ऊपर भी जाती है और नीचे भी जाती है लेकिन तब भी एक ही सामान ही रहती है? बताओ??
जवाब – सीढिया ही एक ऐसी चीज है.. जो अपनी जगह से नहीं हिलती. और ये ऊपर भी जाती है और नीचे भी.
सवाल – वो चीज है जो लड़कियाँ दिखाती है और लडके छुपाते है ।
जवाब -पर्स
सवाल–बताइये वो क्या है जिसे एक बार पहनने के बाद उतारा नहीं जा सकता?
जवाब – कफन
सवाल– वह कौन सी चीज है जिसे इस्तेमाल करने से पहले तोड़ना पड़ता है?
जवाब- अंडा
सवाल–एक महिला कितनी उम्र तक बच्चा पैदा कर सकती है?
जवाब – 12 से 51 साल की उम्र तक.
सवाल– ऐसी कौन सी जगह है बताइये जहाँ 100 लोग जाते है तो 101 वापस आते है?
जवाब- शादी में
सवाल– लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ रात में ही दिखाई देती है, बताइये?
जवाब – उसकी परछाई.
सवाल– बताइये जो रात में जागता है उसे क्या कहते है?
जवाब – रात का उल्लु, शाम का व्यक्ति / उल्लु
सवाल- पानी पीते ही मर जानें वाली चीज?
जवाब -आपकी प्यास
प्रश्न: उस चीज का नाम बताइये जिसे लड़के रोज बनाते हैं, वहीं दूसरी और लड़कियां साल में एक बार?
उत्तर: जनेऊ (वास्तव में अब यह प्रथा मुक्त हो गई है) बता दें क्योंकि वट सोनिया व्रत के दौरान लड़कियाँ जनेऊ पहनती थीं।
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह सारे क्विज के क्वेश्चन पसंद आए होंगे. ऐसे ही महत्वपूर्ण क्विज पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिएगा या फिर हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ जाइयेगा. बहुत-बहुत धन्यवाद!.