Laptop Offer Online: लैपटॉप खरीदने से पहले देख लें ये लिस्ट, 30,000 रुपये से कम दाम में कहां मिलेंगे इतने खास फीचर्स!

Laptop Offer Online: वर्तमान के समय में कई काम ऑनलाइन होने लगे है। ऐसे में लोगों को अपने ऑनलाइन काम को करने के लिए लैपटॉप की आवश्यकता होती है। बहुत से विद्यार्थियों के द्वारा स्कूल या फिर कॉलेज के काम के लिए लैपटॉप की खरीदारी की जाती है, वहीं बहुत से लोगों के द्वारा ऑफिस से संबंधित कामकाज को निपटाने के लिए लैपटॉप लिया जाता है। चाहे लैपटॉप हो या फिर घर का कोई महत्वपूर्ण सामान हो, किसी भी चीज को खरीदने से पहले लोग अलग-अलग ऑप्शन को सर्च करते हैं, तो ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो हम आपके लिए यहां पर कुछ अच्छे ऑप्शन लेकर के आए हैं।

1: HP Chromebook x360 Intel Cerelon Quad कोर N4020 को कस्टमर यदि खरीदना चाहते हैं तो बताना चाहेंगे कि, वह फ्लिपकार्ट से तकरीबन 26% के डिस्काउंट पर लैपटॉप की खरीदारी कर सकते हैं। इस प्रकार से डिस्काउंट के पश्चात लैपटॉप की कीमत सिर्फ 22990 रुपए तक रह जाती है। अच्छी बात है कि कस्टमर इस पर एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा प्राप्त कर सकते है। इसके अंतर्गत तकरीबन ₹20000 तक बचाए जा सकते हैं। इस लैपटॉप में आपको 14 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है और 4 जीबी की रैम मिलती है।

2: Asus Vivo 15 कोर i3 11156G4 लैपटॉप 30% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इस प्रकार से डिस्काउंट की प्राप्ति होने के बाद आपको लैपटॉप की खरीदारी करने के लिए सिर्फ 34990 अदा करने की आवश्यकता होगी। लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ हासिल किया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत ₹20000 के डिस्काउंट पर लैपटॉप आपको प्राप्त हो जाएगा। लैपटॉप में 64 बिट विंडोज मिलता है तथा 8GB रैम मिलती है और यह विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके अलावा आपको 512 जीबी का एसएसडी भी हासिल होता है।

3: Infinix Y1 Plus Neo Intel Celeron Quad कोर JSL N5100X को कस्टमर सिर्फ 23990 रुपए भर कर अपने घर पर ला सकते हैं। आपको इस लैपटॉप में 8GB की रैम मिलती है और यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है। लैपटॉप में इंटेल सीलरों क्वाड कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस पर भी आपको एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाने का मौका मिलता है। एक्सचेंज ऑफर के अंतर्गत ₹20000 में इसे लिया जा सकता है। हालांकि जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि, डिस्काउंट आपके पुराने लैपटॉप के मॉडल और उसकी सिचुएशन के साथ ही साथ आपके इलाके में एक्सचेंज की अवेलेबिलिटी पर डिपेंड करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top