RajasthanViral Desk (AI Model): चीन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की दौड़ शुरू हो चुकी है। करीब 100 से भी ज्यादा कंपनियां चीन में अपने लार्ज लैंग्वेज मॉड्यूल को डेवलप करने में लगी हुई है। जैक मा कंपनी और Ant ग्रुप ने इसी हफ्ते अपने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडल की घोषणा की है, जोकि विशेष तौर पर फाइनेंस पर फोकस करेगी चलिए जानते हैं ,आखिर ये मॉड्यूल कैसे दूसरों से अलग है ?
Al यानी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में चीन का भी प्रवेश हो चुका है चीन की दिग्गज कंपनी Tencent ने इस हफ्ते लार्ग लैंग्वेज मॉड्यूल इंटरप्राइसेस के लिए ओपन किया है।वही Jack Ma की कंपनी Ant group ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की घोषणा की है ,लेकिन ये Al दूसरों से महज थोड़ा सा अलग है।
Ant Group ने असल में Al मॉड्यूल को पेश किया है ये विशेष तौर पर फाइनेंस के लिए है।कंपनी ने इसकी बाकायदा टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। अपने प्रोडक्ट के लिए कंपनी ने कंज्यूमर्स और प्रोफेशनल ऐप्स को अब टेस्ट करना शुरू कर दिया है।
LLM की खूबी
Open Al के ChatGPT गूगल के Brad जैसे प्लेटफार्म की लांच होने का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी बीच चीन में लॉन्च हुआ लार्ग माड्यूल ये अपने आप में खास क्यों है ? चलिए ये भी जान लेते हैं।असल में Ant ग्रुप चीन की सबसे विशेष कंपनियों में से एक है ।बता दें कि दुनिया भर में Alipay पेमेंट एप पर एक अरब यूजर मौजूदा समय में मौजूद है।
Ant ग्रुप कहना है कि दो ऐप्स एक साथ उनके नए मॉडल की टेस्टिंग शुरू हो चली है। रिपोर्ट के मुताबिक तो कंपनी वेल्थ मैनेजमेंट और इंश्योरेंस प्लेटफार्म पर बाकायदा कम कर रही ह।Zhixiaobao 2.0 ऐप को कंज्यूमर्स को फाइनेंस से संबंधी टिप्स देने के लिए डिजाइन किया गया है।
कंपनी का मानना है कि ये ऐप मार्केट एनालिसिस और रिजनिंग कैपेबिलिटी में एवरेज फाइनेंशियल प्रोफेशनल के जैसे कम कर सकता है। कंपनी ने ये भी साफ तौर पर क्लियर कर दिया है कि ये ऐप सभी रेगुलेटरी अप्रूवल के बाद ही कही जारी किया जाएगा।