India-Canada Row: भारत-कनाडा की दुश्मनी की आग में झुलस रहे ये 4 शेयर, दो साल के भीतर हुई है लिस्टिंग, निवेशक परेशान

RajasthanViral Desk (India-Canada Row): जैसा कि आप जानते हैं कि, जस्टिन ट्रूडो के द्वारा पिछले दिनों ही भारत पर अपना बयान दिया गया था, जिसमें वह खालिस्तान चरमपंथियों का सपोर्ट करते हुए दिखाएं दिए थे। इसके अलावा कनाडा के पीएम के आदेश पर कनाडा ने अपने देश से भारतीय राज्यनयिक को वापस इंडिया भेज दिया। वहीं इसी पर कठोर कदम उठाते हुए भारतीय सरकार के द्वारा भी कनाडा के राजनायक को 5 दिनों के अंदर देश छोड़ने के लिए कह दिया गया।

इसके पश्चात दोनों ही देश के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है और इस तनाव का असर शेयर मार्केट तक भी पहुंच गया है। दरअसल कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड इंडिया के मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने वाले सबसे बड़े विदेशी पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट में से एक माना जाता है और अब जब दोनों देश के बीच तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया है, तो ऐसे में कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड के निवेश वाले अधिकतर शेयर बिकवाली मोड में आ गए हैं।

India-Canada Row: भारत-कनाडा की दुश्मनी की आग में झुलस रहे ये 4 शेयर, दो साल के भीतर हुई है लिस्टिंग, निवेशक परेशान

यह है वह कंपनी जिसके शेयर में लगा है पैसा

कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड का इन्वेस्टमेंट नायका, पेटीएम, जोमैटो और डेलीवरी जैसी कंपनी में लगा हुआ है। जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, यह ऐसी कंपनियां है जिनका पिछले 2 साल में ही आईपीओ अर्थात इनिशियल पब्लिक ऑफिशल्स आया हुआ है। इनके शेयर में 1 से लेकर 5 परसेंट की गिरावट भी आ चुकी है।

आपकी जानकारी के लिए हम यह भी बताना चाहते हैं कि, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड के पास इन शेयर में तकरीबन 1.47 परसेंट, 1.76 परसेंट, 2.37 परसेंट और 6% के हिस्सेदारी है। इन 4 नए जमाने की कंपनी में इसके हिस्सेदारी की कीमत तकरीबन 5, 566 करोड रुपए है।

यह है वह कंपनियां जिस पर लगा है दाव

कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड की कोटक महिंद्रा बैंक में 2.68 की हिस्सेदारी मौजूद है और अगर हिस्सेदारी की कीमत के बारे में चर्चा करें तो यह तकरीबन 9500 करोड रुपए के आसपास में हो जाता है। वही 2.18 परसेंट की हिस्सेदारी इंडस टावर में भी है, जिसकी कीमत 1087 करोड रुपए है। सोमवार के दिन दोनों ही स्टॉक में 1 परसेंट और 3% की कमी देखी गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top