IMD Weather Prediction: देशभर में मौसम का मिजाज बिगड़ा, आने वाले 3 दिनों इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

RajasthanViral Desk- IMD Weather Prediction: देश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है जिसकी वजह से बहुत ज्यादा बारिश देखने को मिल रही है। पुरे भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में लगातार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है। आने वाले दिनों में भी ऐसा कुछ दिन तक देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने खबर दी है कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी से सटे हुए उत्तरी उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के तटों पर निम्न दबाव क्षेत्र बनने की वजह से ऐसा हो रहा है। इसके चलते भारत के इन दोनों ही क्षेत्र में अगले आने वाले तीन दिनों तक लगातार बारिश देखने को मिल सकती है।

दिल्ली के मौसम का हाल-चाल

दिल्ली के मौसम की बात करें तो 21 सितंबर को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री देखने को मिला। इसके साथ ही 22 सितंबर को भी हल्की बारिश और बादलों का डेरा देखने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

IMD Weather Prediction: देशभर में मौसम का मिजाज बिगड़ा, आने वाले 3 दिनों इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां पर 26 डिग्री न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने की पूरी संभावना है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। गाजियाबाद के अंदर न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। गाजियाबाद में भी आज बादल मंडराते हुए नजर आएंगे। हल्की बारिश होने की भी पूरी संभावना है।

अन्य राज्यों में मौसम का हाल-चाल

मौसम विभाग के अनुसार सिक्किम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूरी मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की पूरी संभावना है। वहीं पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप पर उत्तराखंड में भी बारिश होने की अगली 2 से तीन दिन तक संभावना नजर आ रही है। उत्तर प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, पश्चिम मध्य प्रदेश, केरल तमिलनाडु आदि क्षेत्रों में बारिश की संभावना नजर आ रही है। इस दौरान राजस्थान में भी आपको बारिश देखने को मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top