AC water in Inverter Battery: क्या इन्वर्टर बैटरी में डाला जा सकता है AC से निकला पानी? डाल दिया तो क्या होगा, नहीं जानते काफी लोग

AC water in Inverter Battery: एक समय था जब घर में बिजली चली जाती थी तब लोग इसे ज्यादा सीरियसली नहीं लेते थे लेकिन आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में अगर 1 मिनट के लिए भी बिजली चली जाती है तब सर पर आसमान टूट जाता है। क्योंकि काफी लोग आज घर बैठे भी अपना बिजनेस चलाते हैं ऐसे लोगों के लिए 24 घंटे बिजली होना काफी जरूरी होता है और इसी काम को पूरा करने के लिए लोग घर में इनवर्टर लगवाते हैं। इनवर्टर एक सबसे बढ़िया चीज होती है जब आपको घर में लगातार बिजली की जरूरत होती है।

जब घर में बिजली चली जाती है तब इनवर्टर बिजली को स्टोर करके रखता है और आपको जरूरत पड़ने पर बिजली प्रदान करता है। जब आपके घर में इनवर्टर लगा रहता है तब आपको उसकी बैटरी का भी खास ख्याल रखना होता है और चेक करना होता है कि पानी का लेवल ठीक है या नहीं।

क्या इनवर्टर में डाल सकते हैं AC का पानी

काफी लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठता है कि क्या हम इन्वर्टर की बैटरी के अंदर RO का पानी डाल सकते हैं या फिर एयर कंडीशनर का पानी डाल सकते हैं? क्योंकि कई लोग AC का पानी इनवर्टर में डालने की सलाह देते है। लेकिन चलिए अगर आपको पता नहीं है तो आज हम आपका कन्फ्यूजन थोड़ा दूर कर देते हैं।

अगर आप भी सही सॉल्यूशन प्राप्त करना चाहते हैं तब हम आपको बता देना चाहेंगे कि इनवर्टर की बैटरी के अंदर AC का पानी नहीं डाला जा सकता है क्योंकि यह काफी ज्यादा खतरनाक हो सकता है और बैटरी को नुकसान भी पहुंचाया सकता है।

AC का पानी या फिर सादा पानी कभी भी इनवर्टर की बैटरी में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है क्योंकि इसमें इलेक्ट्रोलाइट समाधान के रूप में काम करने की आवश्यक रसायन नहीं होते हैं। यानी कि इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन बिजली का संचालन करने और बैटरी के परफॉर्मेंस को बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए AC के पानी को इनवर्टर की बैटरी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

अगर आपको AC का पानी इनवर्टर की बैटरी में डालते हैं तो इससे बैटरी की चार्ज क्षमता कम हो सकती है और आपकी बैटरी खराब हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top