TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट कितना आता है?

TVS iQube: दुनिया के लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टीवीएस के द्वारा भारत देश में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के ट्रेंड को देखते हुए अपने नए स्कूटर को लांच किया गया है, जिसका नाम टीवीएस के द्वारा TVS iQube रखा गया है। यह एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर है, जिसमें आपको अच्छी परफॉर्मेंस के साथ ही साथ बढ़िया माइलेज भी देखने को मिलेगा। स्कूटर की बिल्ड क्वालिटी को भी कंपनी ने अच्छा किया हुआ है।

बैटरी चेंज करने की कीमत

टीवीएस के इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को लोगों के द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हालांकि इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर चाहे कितना भी अच्छा क्यों ना हो, उसमें समय पर बैटरी बदलवाने की आवश्यकता होती है, क्योंकि लगातार इसका इस्तेमाल करने से बैटरी कुछ समय के पश्चात खराब हो जाती है। ऐसे में हर व्यक्ति को जानकारी होनी चाहिए कि, आखिर टीवीएस के उपरोक्त इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में कितना खर्च आएगा।

आपको इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में 34 किलोवाट की नॉन रिमूवेबल बैटरी प्राप्त होती है। यह बैटरी IP67 के वाटर प्रोडक्शन के साथ आती है। कंपनी के द्वारा स्कूटर पर 3 साल या 50000 किलोमीटर का वारंटी भी प्रदान की जाती है। इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर में जो बैटरी इस्तेमाल की जाती है वह लिथियम आयन बैटरी होती है।

जानकारी के अनुसार इस इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की बैटरी पूरे स्कूटर की लागत का 40 से 50% होती है। उस हिसाब से अगर बैटरी बदलवाने की कभी आवश्यकता होती है, तो तकरीबन 56, 613 रुपए से लेकर के 70,766 रुपए तक खर्च किए जाएंगे।

परफॉर्मेंस है शानदार

कंपनी के द्वारा गाड़ी में अच्छी परफॉर्मेंस के लिए 4.4 किलो वाट की बीएलडीसी हब मोटर को फिट किया गया है। यह मोटर 4.4 किलो वाट का पिक पावर आउटपुट और 140 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। पावरफुल मोटर की वजह से यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर सिर्फ 4.2 सेकंड में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। आपको इस गाड़ी में 78 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल होती है। यदि आप इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर को चार्ज करते हैं तो सिर्फ 4.3 घंटे में यह 100% चार्ज हो जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top