Teeth Whitening Remedies: गोल्ड जैसे पीले दांतों को भी दूध जैसा सफेद बना देगा यह नुश्खा

RajasthanViral Desk (Teeth Whitening Remedies)- आजकल सभी लोगों को दिखावा करना बहुत अच्छा लगता है सभी लोग यह चाहते हैं कि हमारी स्किन ग्लोइंग दिखे और दांत हमेशा चमकते रहे जिससे अट्रैक्टिव दिखे। आजकल के सभी लोगों को अनहेल्दी खाना अच्जिछा लगता है जिसके कारण दातों पर पीलापन छा जाता है। जिससे दांत भद्दे लगते हैं। जिसके कारण हमें दांतों का इलाज करवाना पड़ता है, बहुत से पैसे खर्च करने होते हैं। परंतु फिर भी कुछ खास असर दिखाई नहीं देता है। ऐसे में हम आपके लिए आज एक बेहतरीन उपाय लेकर आए हैं, जिससे आपके खराब पीले दांत से दांतों में कैविटी के साथ-साथ सांसो में दुर्गंध की समस्या को भी समाप्त कर देंगे।

Home Remedy To Whiten Yellow Teeth

दांतो के लिए सबसे अच्छा प्राकृतिक उपाय हैं नीम का पेड़। नीम के पेड़ के अंदर सृजन रोधी एंटीफंगल और जीवाणु रोधी गुण होते हैं। यहां पर हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिनसे नीम दांतों को हेल्दी बनाए रखती है।

Teeth Whitening Remedies: गोल्ड जैसे पीले दांतों को भी दूध जैसा सफेद बना देगा यह नुश्खा

नीम के पत्ते

नीम के पत्ते स्वाद में कड़वी होते हैं परंतु यह आपके मसूड़ों में बनने वाले प्लाक और टार्टर को मारने में सहायता कर सकते हैं। इन्हीं के कारण सांस लेने पर मुंह से दुर्गंध आती है। नीम के पत्तों का इस्तेमाल करने पर दुर्गंध नहीं आएगी।

नीम की छाल

दांतो को मजबूत बनाने के लिए आप नीम की छाल को चबा सकते हैं। यह दांतों के रोगों से लड़ने में सहायता करते हैं और साथ ही कैविटी को भी रोकते हैं। आज भी भारतीयों द्वारा सामना के जाने वाली आम दंत समस्याओं से एक मानी गई है।

नीम का काढ़ा

आप अपने दांतो को स्वस्थ बनाए रखने के लिए सबसे आसान तरीका एक है। आपको बस केवल इतना सा करना है, आपको नीम की पत्तियों का एक गुच्छा पानी में तब तक उबालना है जब तक कि एक चौथाई ना रह जाए। इसके बाद में आप इस मिश्रण को अपने दांतो के लिए और अच्छी सांस लेने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं। यह मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करता है।

नीम टूथपेस्ट

नीम की टूथपेस्ट का इस्तेमाल करने पर आपके परेशान दांतो के लिए सबसे अच्छा उपाय है। बाजारों में कई प्रकार के प्राकृतिक टूथपेस्ट पाए जाते हैं। जिनमें नियम का अर्क पाया जाता है। आप अपने दांतो को चमकदार एवं सफेद बनाना चाहते हैं तो आप इस टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top