Suzlon की कहां अटक गई गाड़ी, अब आगे जाएगा या नहीं

Suzlon Energy latest news: पिछले कई दिनों से सुजलॉन एनर्जी के शेयर में तेजी देखी जा रही थी, परंतु अब उसमें स्थिरता आ गई है। आज के समय में सुजलॉन एनर्जी का शेयर सिर्फ 30 पैसे बढ़ा हुआ है और इसकी कीमत ₹24.10 पैसे के आसपास हो गई है। हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि आगे इसके कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।

वैसे तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर में बिजनेस तो काफी अधिक हुआ परंतु दाम उतना ज्यादा इंक्रीज नहीं हुआ। आज सुजलॉन एनर्जी के शेयर में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर तकरीबन
170,673,034 का बिजनेस हुआ है। थोड़े दिनों पहले सुजलॉन कंपनी के शेयर 1 साल मे अधिकतम ₹27 का बना हुआ था। हालांकि इसके बाद 1 जनवरी साल 2023 से लेकर के अभी तक 125 परसेंट का रिटर्न कंपनी का शेयर दे चुका है।

यदि सुजलॉन एनर्जी शेयर के रिटर्न की चर्चा करें, तो 29.22 परसेंट का रिटर्न 1 महीने में प्राप्त हो चुका है। वहीं 66.78 परसेंट का रिटर्न 3 महीने में मिल चुका है। इसके अलावा कंपनी का शेयर इस साल 1 जनवरी से लेकर के अभी तक तकरीबन 127.36 परसेंट का रिटर्न दे चुका है। पिछले 1 साल में इस कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर को तकरीबन 130.62 परसेंट का रिटर्न मिल चुका है और 3 महीने में यह रिटर्न 608.82 परसेंट का रहा।

आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, कंपनी के द्वारा हाल ही में पिछले 3 महीने के रिजल्ट को जारी किया गया था, जिसके अनुसार कंपनी ने जून 2023 के तिमाही में 6 साल बाद प्रॉफिट कमाने में सफलता प्राप्त की है। अप्रैल से लेकर के जून के महीने के दरमियान कंपनी ने 101 करोड रुपए कमाने में सफलता प्राप्त की, जिसकी वजह से कंपनी ने तकरीबन टोटल 2000 करोड रुपए इकट्ठा किए हुए, जिसमें से 1500 करोड रुपए का इस्तेमाल कंपनी के द्वारा कर्ज चुकाने के लिए किया गया है।

इस प्रकार से तकरीबन 15 साल के पश्चात कंपनी को कर्ज से मुक्ति मिली है। जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि सुजलॉन एनर्जी कंपनी विंड एनर्जी के क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी और दुनिया के टॉप 5 कंपनी में शामिल है। कंपनी का भारत में एनर्जी मार्केट में मार्केट शेयर 33% का है तथा कंपनी के पास 20000 मेगावाट की ऑपरेशनल विंड पावर कैपेसिटी भी मौजूद है। कंपनी को लगातार दूसरे क्षेत्र के द्वारा ऑर्डर भी दिए जा रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top