New Electric Scooter: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए अब युवा इलेक्ट्रिक स्कूटर का रुख अपनाने लगे हैं और कंपनियां भी लगातार किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है। फिलहाल यहां पर एथर एनर्जी की तरफ से 450 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दिया गया है।
आप सभी को बता देना चाहेंगे कि त्योहार के सीजन आने से पहले ही एथर एनर्जी की तरफ से ग्राहकों को 450 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रदान कर दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि यह नई इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला S-1 एयर को टक्कर देने वाली है।
चलिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी ले लेते है।
लिथियम आयन बैटरी पैक
आपको बता देना चाहेंगे कि एथर 450 एस 3 किलोवाट लिथियम आयन बैट्री पैक के साथ लैस है। कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि स्कूटर सिंगल चार्ज पर 115 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी बैटरी को मात्र 6 घंटे के भीतर 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
एथर 450 एस की मोटर
इलेक्ट्रिक स्कूटर के अंदर 7.24bhp की पावर और 22Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करने में सक्षम है। अगर इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी ने इसकी टॉप स्पीड लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटा बताई है। इस स्कूटर के अंदर तीन मोड दिए गए हैं जिसमें इको मोड, राइड मोड और सपोर्ट मोड शामिल है।
एथर 450 एस का डिजाइन
अगर स्कूटर के डिजाइन की बात की जाए तो इसे काफी बढ़िया तरीके से डिजाइन किया गया है। स्कूटर के अंदर आपको एलईडी हैंड लैप के साथ कर्वी फ्रंट काउल मिलता है। इसके अलावा आपको साइड प्रोफाइल और रियर से भी यह बिल्कुल फ्लैगशिप एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसा नजर आता है।
एथर 450 एस की कीमत
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने वाली है। अगर स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.13 लाख एक्स शोरूम प्राइस बताई गई है। अगर इस प्राइस रेंज की बात करें तो आपको इस प्राइस रेंज पर दूसरी इलेक्ट्रिक स्कूटर और कहीं नहीं मिलने वाली है।