Money Plant Ese Lagaye : लगाइये इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा, मिलेगा आप सभी को धन समृद्धि का भरपूर लाभ

Money Plant ese lagaye: दोस्तों माना जाता है कि मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से होता है, जो भौतिक सुख-सुविधा, जिंदगी में तरक्की, यश आदि के कारक ग्रह होते हैं। मनी प्लांट को घर में सही दिशा में रखने पर शुक्र ग्रह प्रसन्न होते हैं.

वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मनी प्लांट होने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और धन धान्य में वृद्धि होती है. परंतु मित्रों यदि आप अपने घर में मनी प्लांट का पौधा लगाते हैं तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होता है इससे आपको धन की प्राप्ति हो सकती है. वही अगर आप इन चीजों की या फिर नियमों का ध्यान नहीं रखते हैं तो धन वृद्धि की स्थान पर इसका उल्टा हो सकता है. वहीं आपकी मनी प्लांट के पौधे की पत्तियां जितनी हरी भरी होंगी, उतना ही फायदा आपको मिलता है ऐसा माना जाता है. तो चलिए अब बताते हैं कि मनी प्लांट को लगाने के लिए क्या नियम हो सकते हैं ताकि आपको अच्छा से अच्छा लाभ मिल सके.

इस दिशा में लगाना सबसे शुभ होगा

तो चलिए जानते हैं कि मनी प्लांट के पौधे को किस दिशा में लगाना अच्छा होगा. मनी प्लांट के पौधे को आग्नेय दिशा यानी घर के दक्षिण पूर्व दिशा में लगाना चाहिए क्योंकि इस दिशा के स्वामी गणेशजी हैं और प्रतिनिधि शुक्र ग्रह हैं। तो यदि आप मनी प्लांट को लगाने के बाद अच्छा प्रतिफल चाहते हैं तो आपको यह करना होगा. जय भगवान गणेश जी सभी परेशानियों और दिक्कतों को दूर करते हैं तो वहीं शुक्र ग्रह घर में धन समृद्धि व सम्मान को बढ़ाने में सहायक है.

मनी प्लांट को इस दिशा में ना लगाएं

मनी प्लांट को कभी भी ईशान दिशा यानी उत्तर-पूर्व की दिशा के बीच की दिशा में न लगाए. वैसे इस दिशा को बहुत पवित्र माना जाता है लेकिन इस दिशा के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं और मनी प्लांट का संबंध शुक्र ग्रह से है.

माना जाता है कि बृहस्पति और शुक्र के बीच संबंध अच्छे नहीं है. और ऐसे में यदि आप इस दिशा में पौधा लगाते हैं तो आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। वहीं मनी प्लांट को हमेशा खरीदकर ही घर पर लगाएं.

मनी प्लांट की बेल का रखें ध्यान : इस बात का ध्यान रखे कि आपकी मनी प्लांट की बेल जमीन को नहीं छूनी चाहिए और उसके साथ ही यदि इस पौधे की पत्ती सुख जाती है तो उसे तुरंत हटा दीजिएगा. इसके बेल को कोई रस्सी या डंडा बांधकर ऊपर की तरफ जाने दें।

जहाँ बढ़ती बेल धन समृद्धि दायक होती है और करियर में तरक्की होती है तो वहीं इसकी बेल जमीन पर रहने से आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. या फिर समृद्धि में बाधक भी बन जाता है।

ना लगाएं मनी प्लांट इस प्रकार

 जहां आप काम करते हैं वहां पर भी इस पौधे को लगा सकते हैं क्योंकि यह काफी शुभ माना जाता है. इसे कांच की हरी या नीले रंग की बोतल में रखनें से  आपके जीवन में धन का आकर्षण बढ़ता है और तरक्की भी बढ़ती है.जहां पर सीधी धूप आती है वहां पर ना लगाएं इसके साथ ही अपने घर के बाहर खिड़कियों पर ना लगाएं सजावट के लिए क्योंकि ऐसा करने से आप के पौधे को नजर भी लग सकती है और इसके साथ ही इसका विकास भी रुक सकता है. वास्तु के मुताबिक सूखा हुआ प्लांट दुर्भाग्य का प्रतीक माना जाता है।

Money Plant के आसपास ना रखे इनके पौधे

 तो सबसे खास बात आपको यह बता दें कि अगर आपसे कोई भी आपका मनी प्लांट का पौधा मांगता है तो उसे आपको नहीं देना चाहिए साफ-साफ मना कर देना चाहिए. जिन लोगों के द्वारा ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से शुक्र देव नाराज हो जाते हैं. इसे कारण कई सारी दिक्कतों का सामना व्यक्ति को करना पड़ सकता है तो ऐसी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसीलिए इस बात का ध्यान अवश्य दीजिएगा. व मनी प्लांट के पास शुक्र के शत्रु ग्रहों जैसे सूर्य, मंगल या चंद्रमा का पौधा न रखें. क्योंकि इससे मनी प्लांट का फायदा आपको सही से नहीं मिल पाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top