Kanya Sahyog Yojna
Kanya Sahyog Yojana kya hai? दोस्तों कन्या सहयोग योजना गरीब परिवार की बेटियों को सहायता देने के उद्देश्य से शुरु की गई है. ये योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आने वाले परिवारों को दिया जाएगा. और खबरों के अनुसार पता चला है कि Kanya Sahyog Yojana के तहत सरकार के द्वारा 31000 रुपए से लेकर 51000 तक आर्थिक सहायता दी जाती है. जो कि बहुत अच्छी बात है और उन सभी के लिए अच्छी बात है जो गरीब परिवार से आते है. वहीं आप सभी को बता दे कि इस Kanya Sahyog Yojana की शुरुआत इसलिए की गई है ताकि गरीब परिवार भी अपनी बेटियों का विवाह संपन्न कर सके.
Kanya Sahyog Yojana का नाम कन्या शादी सहयोग योजना दिया गया है. और इस योजना में राज्य के गरीब परिवारों की बेटियों को ध्यान में रखते हुए लाभ प्रदान करने हेतु योजना चलाई गई है. इस योजना का यही उद्देश्य है कि करीब परिवार भी अपनी लड़की की शादी अच्छे से कर सके और उसकी विदाई बिना किसी परेशानी के हो सके।
कन्या सहयोग योजना के लिए पात्रता
Kanya Sahyog Yojana के लिए क्या पात्रता है? तो लिए दोस्तों देखते हैं कन्या सहयोग योजना के लिए पात्रता क्या है :-
- Kanya Sahyog Yojana के लिए लाभ लेने हेतु कन्या की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
- इस योजना का लाभ सभी वर्गों के बीपीएल परिवार अंत्योदय परिवार आस्था कार्ड धारक परिवार कमजोर विधवा महिलाओं की पटरिया जिन्होंने दूसरी शादी नहीं किया.
- वह राजस्थान का मूल निवासी हो.
- कन्या सहयोग योजना का लाभ परिवार की प्रथम दो कन्याओं को दिया जाएगा.
- एवं जिनके परिवार की वार्षिक ₹50000 से कम है.
- Kanya Sahyog Yojana मे ऐसी कन्या जिनके माता-पिता का देहांत हो गया है।
Kanya Sahyog Yojana की अनुदान राशि
Kanya Sahyog Yojana की अनुदान राशि कितनी है? तो बता दें कि कन्या सहयोग योजना के लिए जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर हो गई है वो सभी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. और यदि कन्या 10वीं पास है तो उसके लिए सहायता राशि ₹30000 है. और वहीं यदि कन्या 12वीं पास हो तो उसके लिए 41000 दिए जाते हैं. व स्नातक पास या उससे अधिक है तो उसके लिए ₹51000 राशि है. तो ये थी Kanya Sahyog Yojana के तहत दी जाने वाले अनुदान राशियाँ.
कन्या सहयोग योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- राशन कार्ड।
- अगर मां की विधवा पेंशन आती है तो P.P.O नंबर
- अगर मां विधवा है और विधवा पेंशन नहीं आती है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र।
- यदि परिवार आस्था कार्ड धारक है तो उनका आस्था कार्ड।
- आधार कार्ड कन्या का व आय की घोषणा करने वाले सदस्य का।
- भामाशाह कार्ड/ जन आधार कार्ड।
- आय प्रमाण पत्र माता के नाम या बड़ा भाई है तो उसका उसका नाम एवं बड़े भाई की आयु का प्रमाण पत्र में 25 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए अगर उसका नाम कन्या के परिवार के राशन कार्ड में दर्ज है तो ही।
- बैंक डायरी माता या कन्या की।
- अगर परिवार अंत्योदय धारक है तो अंत्योदय क्रमांक।
- यदि कन्या के विवाह के पश्चात आवेदन करना है तो उसका विवाह प्रमाण पत्र।
- यदि कन्या 10वीं या उससे अधिक कक्षा उत्तीर्ण है तो उसकी परीक्षा के अंक तालिका भी साथ में दर्ज करें।
Kanya Sahyog Yojana आवेदन कहां से करें Check now
Kanya Sahyog Yojana के लिए आवेदन कहां से करें? कन्या सहयोग योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने पास सभी आवश्यक दस्तावेज रख लें. तब इसके बाद में आपके नजदीकी मित्र पर जाएँ व वहां पर एक माह या शादी के 6 माह तक इसका आवेदन कर सकते हैं. यद रहे कि उसके दस्तावेज साथ में लेकर जाने होंगे आपको.
अब आपको ईमित्र धारक से इस योजना का पीडीएफ फॉर्म प्राप्त करना है. और इस पर सरपंच पार्षद विधायक पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य या आज कितने अधिकारियों की अनुशंसा प्रमाण पत्र हस्ताक्षर करवाना होगा. और आपको अपने आय प्रमाण पत्र पर नोटरी करवाना है उसमें दो राजपत्रित या जनप्रतिनिधि के हस्ताक्षर हो. आपको ₹10 के नोट ज्यूडिशियल स्टांप पर शपथ पत्र भी टाइप करवाना होगा.
बता दें कि इसका शुल्क 40 रूपये है. वहीं आवेदन करने के बाद में आपका आवेदन फार्म का निस्तारण किया जाएगा इसके लिए लगभग 15 दिन का समय रखा गया है।
Kanya Sahyog Yojana links आपकी सुविधा के लिए:-
- कन्या सहयोग योजना का फॉर्म डाउनलोड करें Click here
- कन्या सहयोग योजना का नोटिफिकेशन डाउनलोड करें Click here