Rajasthan Viral Desk, Jio AirFiber Launched Today: रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर देश के 8 मेट्रो शहरों में जियो एयर फाइबर लॉन्च कर दिया है. जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जो कि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा. कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं. कंपनी ने बाजार में एयर फाइबर और एयर फाइबर मैक्स नाम के दो प्लान उतारे हैं. एयर फाइबर प्लान में ग्राहक को दो तरह की स्पीड के प्लान मिलेंगे, 30Mbps और 100Mbps.
कंपनी ने शुरुआती 30 Mbps प्लान की कीमत 599 रुपये रखी है. वहीं 100 Mbps के प्लान की कीमत 899 रुपये रखी गई है. दोनों ही प्लान में ग्राहक को 550 से ज़्यादा डिजिटल चैनल और 14 एंटरटेनमेंट ऐप मिलेंगे.
एयर फाइबर प्लान के तहत कंपनी ने 100 Mbps स्पीड वाला एक 1199 रुपये का प्लान भी पेश किया है, जिसमें ऊपर मिलने वाले चैनल व ऐप्स के साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़न और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे.
AirFiber Max प्लान की कीमत
जिन ग्राहकों को इंटरनेट की स्पीड ज़्यादा चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान में से कोई एक चुन सकते हैं.कंपनी ने 300 Mbps से लेकर 1000 Mbps यानी 1Gbps तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं. 1499 रुपये में 300 Mbps की स्पीड मिलेगी. 2499 रुपये में 500 Mbps तक की स्पीड मिलेगी, और अगर ग्राहक को 1Gbps की स्पीड वाला प्लान लेना है तो उसे 3999 रुपये खर्च करने होंगे.
सभी प्लान के साथ 550 से ज़्यादा डिजिटल चैनल, 14 एंटरटेनमेंट ऐप और नेटफ्लिक्स, अमेज़न और जियो सिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप्स भी मिलेंगे.
जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किलोमीटर से ज़्यादा में फैला हुआ है. कंपनी अपनी जियो फाइबर सर्विस से अब तक 1 करोड़ से ज़्यादा परिसरों को जोड़ चुकी हैं, लेकिन अभी भी करोड़ों परिसर व घर ऐसे हैं, जहां वायर यानी फाइबर कनेक्टिविटी देना काफी मुश्किलों भरा है.
जियो एयर फाइबर इस लास्ट माइल कनेक्टिविटी की मुश्किल को आसान बनाएगा. जियो एयर फाइबर के जरिए कंपनी 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है.
जियो एयर फाइबर को ऑनलाइन व ऑफलाइन बुक किया जा सकता है. 60008-60008 पर मिस्ड कॉल देकर या www.jio.com पर विजिट कर बुकिंग प्रक्रिया शुरु की जा सकती है. जियो स्टोर्स से भी जियो एयर फाइबर को खरीदा जा सकता है.