Good News: सीकर। साल 2023 का अगस्त का महीना शुरू हो चुका है। इसके बावजूद राजस्थान के शेखावाटी इलाके में अभी तक ठीक-ठाक बारिश भी नहीं हो सकी है। बारिश न होने की वजह से खरीफ की फसलों को नुकसान हो रहा है, साथ ही लोगों को मौसमी बीमारियों से भी परेशानी उठानी पड़ रही है। इधर मौसम डिपार्टमेंट के द्वारा कहा गया है कि, मानसून लाइन के दोबारा से हिमालय के तराई इलाकों की ओर जाने की वजह से आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा
सीकर का अधिकतम और न्यूनतम टेंपरेचर
राजस्थान के सीकर की बात करें, तो वहां पर शनिवार को सुबह से ही मौसम बिल्कुल साफ था और गर्मी का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा था। सीकर में अधिकतम तापमान में सामान्य बढ़ोतरी हुई थी, वहीं फतेहपुर में अधिकतम टेंपरेचर 34.5 डिग्री और कम से कम टेंपरेचर 25 डिग्री तथा सीकर में अधिकतम टेंपरेचर 33.2 डिग्री और कम से कम टेंपरेचर 23.5 डिग्री तक दर्ज किया गया।
एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा
राजस्थान के मौसम डिपार्टमेंट के द्वारा बताया गया है कि, बरसात की लाइन का पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना से होकर दक्षिण पूर्व की तरफ और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की तरफ आगे बढ़ रहा है। इसकी वजह से राजस्थान में बरसात की ज्यादा गतिविधि नहीं होगी। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि, राजस्थान में आने वाले एक सप्ताह तक मौसम सूखा ही रहेगा और उसके पश्चात मानसून का तीसरा चरण स्टार्ट हो जाएगा।
जून के महीने की चर्चा करें, तो बिपरजॉय चक्रवर्ती तूफान की वजह से राजस्थान में झमाझम बारिश हुई थी और उसके बाद जुलाई के महीने में तो काफी धुआंधार बारिश राजस्थान में हुई, जिससे किसानों को राहत मिलेगी, परंतु अब लंबे समय तक बारिश न होने की वजह से किसान परेशान दिखाई पड़ रहे हैं। जयपुर मौसम केंद्र के द्वारा बताया गया है कि, अगले कुछ दिन राजस्थान में मौसम शुष्क ही रहेगा।