Dividend Stocks: बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है रेलवे का यह स्टॉक, डिविडेंड बाटी की कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ एलान

Dividend Stocks: पिछले कुछ सालों में शेयर बाजार में काफी ज्यादा बढ़त देखी गई है। अगर हम पिछले साल की ही बात करें तो कई कंपनियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया है और इन्वेस्टर का पैसा लगभग डबल कर दिया है। इन्हीं में से एक कंपनी है “इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड” जिसने निवेशकों की फिलहाल चांदी चांदी कर दी है।

अगर हम पिछले साल के रिकॉर्ड की बात करें तो इस कंपनी ने निवेशकों का पैसा लगभग डबल कर दिया है। आप सभी को जानकारी के माध्यम से बता देना चाहेंगे कि रेलवे के स्टॉक ने डिविडेंड देने का फैसला किया है जिसके लिए रिकॉर्ड डेट भी निर्धारित की जा चुकी है और सार्वजनिक तौर पर इसका एलान भी कर दिया गया है।

जानिए कब है रिकॉर्ड

अभी निवेशकों के मन में यही सवाल उठ रहा है कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट कब निर्धारित की गई है? दरअसल सभी निवेशकों को बता देना चाहेंगे कि रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर के दिन शुक्रवार को तय की जा चुकी है। यानी कि आप समझ सकते हैं कि अगर किसी निवेशक का नाम इस दिन तक कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा तब उसे डिविडेंड का लाभ दिया जाएगा।

फिलहाल कम्पनी ने डिविडेंड का अमाउंट क्या होगा इस बात पर कोई भी दिशा निर्देश जारी नहीं किए है लेकिन यह यह जरूर कर दिया गया है कि 22 सितंबर से एनुअल मीटिंग के दौरान डिविडेंड का ऐलान किया जाएगा यानी कि निवेशकों को जल्द से जल्द उनका डिविडेंड मिलना तय है।

शेयर बाजार में कंपनी का दमदार प्रदर्शन

अगर हम पिछले बुधवार की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 47.74 रूपये पर कारोबार कर रहा था। यानी कि देखा जाए तो केवल 1 साल के अंदर कंपनी के शेयर में 127% की बढ़ोतरी देखी गई है वहीं अगर जिन लोगों ने इस शेयर को 6 महीने पहले खरीदा था वह भी 70% की बढ़त के साथ चल रहे हैं यानी कि इस शेयर ने निवेशक को मालामाल बना दिया है।

शेयर के बढ़ते हुए दाम को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अगर यहां पर कुछ सालों के लिए निवेश कर दिया जाए तो आसानी से निवेशक एक अच्छा पैसा प्राप्त कर सकते है। फिलहाल कंपनी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top