Business Idea: हरियाणा गया था सरकारी नौकरी लगने, सीखकर आ गया यह बिजनेस, अब हर महीने कमाता है लाखों रूपये

RajasthanViral Desk (Business Idea) – आज हम आपको ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले हैं जो आज से नहीं बल्कि सदियों से ही फायदे वाला बिज़नेस रहा है। अगर आप इसको सही तरीके से करते हैं तो ये है आपको हर महीने लाखों रुपये का मुनाफा दे सकता है। इसकी पहचान नालंदा की दीपक कुमार सिंह के बेटे ने की है। अधिकारी बनने की चाहत में वह हरियाणा शहर गए थे जहाँ पर उन्होंने एक व्यक्ति से मुलाकात की जिससे इनकी सोच बदल गयी।

4 साल पहले जब ये हरियाणा गए थे तो इन्हें पशुपालन बिज़नेस के बारे में कुछ पता नहीं था। आज यह पशुपालन बिज़नेस करते हैं और हर महीने लाखों रुपये कमाते हैं। साथ ही दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। इसके साथ ही यह नालंदा के मालती गांव निवासी है और इस समय करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाटा ऑपरेटर का काम करते हैं।

Business Idea: हरियाणा गया था सरकारी नौकरी लगने, सीखकर आ गया यह बिजनेस, अब हर महीने कमाता है लाखों रूपये

साल 2018 में सैनिक स्कूल में करनाल में एडमिशन लेने के लिए गए थे, जहाँ पर एक होटल में ठहरे हुए थे। यहाँ पर इनकी मुलाकात पंजाब के कुछ किसानों से हुई थी और वहाँ पर साहीवाल नस्ल की गाय को खरीदने के फायदे बताये है। जिसके बाद इन्होंने भी एक गाय उस समय ₹76,000 में खरीदी थी। बिहार लाने में उनका लगभग ₹92,000 का खर्च आया था। इसके बाद उन्होंने एक एक करके एक दर्जन से अधिक गाय खरीद ली, जिससे से इस समय कुछ बेच भी चूके हैं। वर्तमान में उनके पास पांच से ज्यादा गाय है।

एक गाय रोजाना देती है आठ से 10 लीटर दूध

इस समय इनके पास पांच से ज्यादा गाय है और रोजाना लगभग 50 लीटर दूध की बिक्री ये करते हैं, जिसकी वजह से इन्हें रोजाना ₹2500 तक की कमाई हो जाती है। अगर इसमें से खर्चा भी काट देते हैं तो हर महीने इनको ₹40,000 से ज्यादा की बचत आसानी से हो जाती है। अगर आप भी किसी बिज़नेस की तलाश में है तो गऊ पालन हमेशा से ही बेहतरीन बिज़नेस रहा है। आप भी इस प्रकार से हरियाणा से गाय खरीदकर दूध बेचने का अथवा डेरी फार्म खोलने का बिज़नेस कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top