मलयालम की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का बॉलीवुड रीमेक, 12 हफ्ते में शूट हुई लेकिन कॉपीराइट का मिला नोटिस

मलयालम: आज हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं, जो बनी तो थी मलयालम भाषा में परंतु उसके बाद कई भाषा में इस फिल्म का निर्माण किया गया और लगभग सभी भाषाओं में फिल्म को लोगों ने पसंद किया। हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं उस फिल्म का नाम है दृश्यम, जिसमें मुख्य अभिनेता के तौर पर अजय देवगन दिखाई दिए थे। इस फिल्म को रिलीज हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है। फिल्म ने हिंदी भाषा में तो अच्छी कमाई की ही। इसके अलावा मलयालम भाषा में भी फिल्म उस समय सबसे अधिक पैसा कमाने वाली मूवी बनी थी। चलिए जानते हैं फिल्म के बारे में अधिक बातें।

तारीखों ने बनाया फिल्म को खास

इस फिल्म के अंदर अजय देवगन के अलावा मुख्य अभिनेत्री के तौर पर तब्बू और श्रेया शरन दिखाई दी थी। फिल्म का सस्पेंस पहली फिल्म से लेकर के दूसरे भाग तक भी बरकार रहा था। मलयालम और हिंदी दोनों ही भाषा में फिल्म का नाम एक ही था। इसके अलावा दृश्यम का तमिल भाषा में रीमेक भी बनाया गया था और हर भाषा में फिल्म दिलचस्प ही थी।

हालांकि इस फिल्म का सबसे खास कनेक्शन हिंदी वर्जन की तारीखो से है। इस फिल्म के अंदर दो और 3 अक्टूबर वाले जुमले तो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आए थे। वहीं तारीखो से भी एक खास कनेक्शन इस फिल्म से जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार इस मूवी से पहले अजय देवगन अपनी तारीख शिवाय फिल्म को दे चुके थे परंतु कुछ कारणो की वजह से शिवाय फिल्म की शूटिंग टालनी पड़ी, जिसकी वजह से अजय देवगन के पास सिर्फ 12 सप्ताह का टाइम बचा था और उन्होंने अपना वह समय इस फिल्म को दे दिया और इतने ही समय में फिल्म की शूटिंग की पूरी कर ली गई थी।

फिल्म को मिला नोटिस

हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई की और इसके मलयालम भाषा के वर्जन ने भी अच्छी कमाई की। इसके बावजूद भी फिल्म को कॉपीराइट नोटिस का सामना करना पड़ा था। दरअसल यह कॉपीराइट नोटिस बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और टीवी सीरियल निर्माता एकता कपूर के द्वारा दिया गया था। जानकारी के अनुसार फिल्म का प्लॉट थोड़ा बहुत The Devotion of Suspect X’ नाम के एक जापानी नोवल से मिलता जुलता था, जिसका अधिकार एकता कपूर के पास था। इसलिए फिल्म के रिलीज हो जाने के पश्चात एकता कपूर के द्वारा फिल्म के मलयाली वर्जन को कॉपीराइट नोटिस सेंड किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top