RajasthanViral Desk: आप ये सुनके हैरान हो जाएंगे की शाहरुख खान की फिल्म “Jawan” की कमाई चाहे कितनी ही जोरदार क्यों ना रही हो, लेकिन Worldwide Collection के मामले में यह अभी भी कमाल करने वाली चौथी फिल्म है।
बॉलीवुड के स्टार Shahrukh Khan (SRK) की मूवी जवान बॉक्स ऑफिस पर कई Records तोड़ रही है। फिल्म ने 18 वे दिन तक सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही ₹560 करोड रुपए से भी ज्यादा का कमाई कर चुका है। और अगर बात करें Worldwide Collection की तो यह फिल्म हजार करोड़ क्लब में कदम रख चुकी है। हम सभी जानते हैं कि कुछ गिने-चुने भारतीय फिल्मी है आज तक यह चमत्कार कर पाया है। इस हजार करोड़ के लिस्ट में जाने के खुशी सभी शाहरुख खान फैंस के अंदर दिख रहा है।
सुपरस्टार Shahrukh Khan की फिल्म “Jawan” की कमाई चाहे कितनी भी जोरदार हो लेकिन पहले ही आपको बता दिया है कि Global Collection के मामले में यह कमाल करने वाली चौथी फिल्म है। यानी कि भारतीय फिल्मों में सबसे पहले SS Rajamouli की मूवी बाहुबली 2 ने ही हजार करोड़ का अकड़े को पार किया था।
बाहुबली 2 के हजार करोड़ के आंकड़े को उसके बाद कई फिल्मों ने तोड़ा है। इसी हजार करोड़ कमाने में “Bahubali 2” मूवी को लगा था सिर्फ 10 दिन। प्रभास की कास्टिंग में बनी बाहुबली 2 मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था और इसने भारत के अलावा Worldwide में भी काफी ज्यादा टावर तोड़ कमाई किया था।
1000 करोड़ कमाई करनेवाली फिल्म के लिस्ट
अगर बात करें 1000 करोड़ की क्लब की तो इस क्लब में Jawaan मूवी यानी Atlee की डायरेक्शन में बनी फिल्म की पोजीशन चौथे नंबर पर है। और Top 1000 Crore List में रही मूवीस के बारे में अगर बात करें तो इसमें एस एस राजामौली की दोनों फिल्में मौजूद है। एक है उनका भारत के सबसे पहले हजार करोड़ बनाने वाली मूवी “Bahubali 2” और दूसरा है जूनियर एनटीआर और रामचरण की मूवी Tipple R आर यानी RRR मूवी।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जो मूवी है वह हम सब की फेवरेट मूवी “KGF Chapter 2) जो की 16 दिन में ही हजार करोड़ कमा लिया था। और अब इस लिस्ट का चौथे नंबर पर अपना पोजीशन बना लिया है शाहरुख खान की मूवी जवान।
हजार करोड़ की लिस्ट में चौथे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जवान है इस फिल्म ने 18 दिन में यह करिश्मा कर दिखाया है। बॉक्स ऑफिस पर हजार करोड़ कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दो फिल्में राजामौली की है वही दो फिल्में सुपरस्टार शाहरुख खान की भी है। एक है उनका 2023 में आने वाला मूवी “Pathaan” और अभी रिलीज हुई “Jawan”।
शाहरुख और राजामौली के बीच टक्कर
शाहरुख खान की जवान के अलावा भी पठान ने हजार करोड़ का बिजनेस किया था जो की 27 दिन में। यानी अगर दोनों के बराबर ही देख तो एसएस राजामौली के दो मूवी Bahubali 2 और RRR हजार करोड़ की लिस्ट में शामिल है और शाहरुख खान की “Pathaan” और “Jawaan” यह दोनों ही मूवी हजार करोड़ की लिस्ट में शामिल है।