Rajasthan Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश होगी इन जगह पर, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की गतिविधियां समाप्त होने लगी हैं। जैसलमेर में बारिश का दौर पूरी तरह बंद हो चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार इसे मानसून की विदाई के संकेत माना जा रहा है।

राजस्थान के जयपुर इलाका में मानसून की गतिविधियां समाप्त होने लगी हैं। जैसलमेर में बारिश का आनाजाना पूरी तरह बंद हो चुका है। कई विशेषज्ञों के अनुसार इसे बारिश के मौसम की विदाई के संकेत माना जा रहा है। अगले दो दिन में पश्चिमी राजस्थान से बारिश की मौसम की विदाई शुरू हो जाएगी। लेकिन पूर्वी राजस्थान में अभी भी सितंबर माह तक बारिश का दौर जारी रहेगा। माना जा रहा है की पूर्वी राजस्थान में अक्टूबर महीने में मानसून की विदाई होगी।

दूसरी तरफ, रविवार को राज्य में बारिश का दौर कुछ जिलों में जारी रहा। सर्वाधिक बारिश उदयपुर में देखा गया, बारिश का दौर 55 मिलीमीटर दर्ज की गई। वोही राजस्थान के जयपुर में 22.9 मीली मीटर के हिसाब से बारिश हुई। इसी प्रकार राजस्थान के कई इलाका जैसे अजमेर में 1.4, भीलवाड़ा में 9, अलवर में 15.3, पिलानी में 20.4, चित्तौडगढ़ में 19, चिड़ावा में 35 और मलसीसर में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

कहा कहा बारिश के संभावना है?

राजस्थान में बारिश का मौसम (मॉनसन) ट्रफ लाइन के जैसलमेर से होकर जाने से प्रदेश में 24 घंटे के दौरान कहीं कहीं बारिश की संभावना है। बारिश के कारण तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आयेगी। वोही राजस्थान के पश्चिम और पाकिस्तान के आसपास अब हवा की दिशा बदलने की आशंका पे गई है। हालांकि वेदर विज्ञानियों के तरफ से बताया गया है की मानसून का ये प्रभाव 25 सितम्बर तक रहेगा। माना जा रहा है की 26 सितम्बर से मौसम साफ हो जाएगा, जिससे बारिश की गतिविधियां थमने के आसार है।

कई कई जगह पे आकाशीय बिजली गिरी और स्टेट हाइवे दूसरे दिन भी बाधित

कोटा के चेचट क्षेत्र में आधा घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश से छोटे-मोटे नालों व बाजार में वेग से पानी बह निकला। आकाशीय बिजली गिरने से बड़ोदिया कलां टोल नाके के समीप 33 हजार किलोबाइट की विद्युत लाइन के इन्सुलेटर फूट गए। इससे वो विद्युत लाइन फाल्ट हो गई। इससे उस इलाका मे डेढ़ घंटे बिजली बंद रही।

बारां जिले में पार्वती नदी की पुलिया पर मध्य प्रदेश से पानी आने से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया। चिड़ावा में बारिश के कारण राजकीय उप जिला अस्पताल परिसर में पानी भर जाने से मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top