Adani Share Price: अंबुजा सीमेंट जो की अदानी ग्रुप के नेतृत्व वाली कंपनी है, इसके द्वारा शुक्रवार को तीन नई पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडी कंपनी को शामिल कर लिया गया है। इसमें से दो कंपनी ऐसी है, जो सीमेंट के बिजनेस में काम करेंगी और एक कंपनी एयरक्राफ्ट के लीज के लिए होगी।
जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, लोटिस आईएफएससी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली पैरंट कंपनी है, जो हवाई जहाज की मलिकी और भाड़े पर लेने में शामिल होगी। सब्सिडियरी कंपनी को 1.7 करोड रुपए की ऑथराइज्ड कैपिटल के साथ अपने में शामिल किया गया है और इसकी जो यूनिट गुजरात के गांधीनगर में मौजूद है, उसे भी शामिल किया गया है। यूनिट का नाम गिफ्ट सिटी है।
अन्य दो कंपनियों के नाम भी हम आपको इसी आर्टिकल में बता रहे हैं। दोनों कंपनी के नाम अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ प्राइवेट लिमिटेड और अंबुजा कंक्रीट वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड है। इसमें से जो अंबुजा कंक्रीट नॉर्थ सीमेंट फैक्ट्री है, यह बाकि प्रोडक्ट और बाय प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करेगी। इसके साथ ही डीलिंग का बिजनेस भी करेगी। इसे भी गुजरात राज्य में शामिल किया गया है, वही अंबुजा कंक्रीट वेस्ट भी उपरोक्त बिजनेस में ही काम करेगी।
हाल ही में अंबुजा सीमेंट के द्वारा अपनी सालाना रिपोर्ट को भी जारी करने का काम किया गया था। अगर सालना रिपोर्ट पर गौर करी जाए, तो अंबुजा सीमेंट के द्वारा उल्लेख किया गया है कि वह ग्रीन सीमेंट पर जोर दे रही है और अपने सीमेंट कैपेसिटी को डबल करने की प्लानिंग पर भी तेजी से काम कर रही है। बताना चाहते हैं कि, पिछले महीने अंबुजा सीमेंट ने गुजरात के सौराष्ट्र में मौजूद सांघी इंडस्ट्री में 56.74% की हिस्सेदारी ली, जिसका वैल्यूएशन 5000 करोड रुपए होता है।