RajasthanViral Desk (Rajasthan Election 2023): राजस्थान में विधानसभा का जो इलेक्शन साल 1972 में हुआ था, उसमें तकरीबन सात महिला उम्मीदवारों ने इलेक्शन लड़ा हुआ था, जिसमें से तकरीबन 13 उम्मीदवारों ने इलेक्शन में जीतने में सफलता प्राप्त की थी, तब के समय में राजस्थान में प्रति 1000 पुरुषों पर महिला वोटर का रेशियो 723 था, परंतु साल 1977 में जब विधानसभा के चुनाव हुए तब महिला उम्मीदवारों की संख्या 31 थी, जिसमें से सिर्फ एक ही महिला उम्मीदवारों को इलेक्शन में जीतने में सफलता मिली थी और साल 1977 में प्रति 1000 पुरुषों पर राजस्थान मे महिलाओं की संख्या 763 के आसपास थी।
1980 की विधानसभा चुनाव में क्या थे हालात
साल 1980 के बारे में बात करें, तो साल 1980 में राजस्थान में जो विधानसभा के इलेक्शन हुए थे, उसमें 31 महिला प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाया हुआ था और चुनाव का रिजल्ट आने के पश्चात सिर्फ 10 महिला प्रत्याशियों को ही इलेक्शन में जनता के द्वारा विजेता बनाकर सदन में भेजा गया था। वही साल 1985 के इलेक्शन में तकरीबन 45 महिलाओं ने इलेक्शन लड़ने के लिए अपना नामांकन करवाया था और सिर्फ 17 महिलाओं को ही चुनाव जीतने में सफलता मिली। साल 1985 में प्रति 1000 पुरुषों पर महिला वोटरों की संख्या 728 के आसपास थी।
इसके अलावा 1990 में 93 महिलाओं को टिकट मिला था जिसमें से 11 महिला जीतने में सफल हुई। वही 1993 में 97 महिला उम्मीदवार मैदान में थी जिसमें से सिर्फ 10 को ही इलेक्शन में जीत मिली तथा 1998 में 69 महिला उम्मीदवार मैदान में थी जिसमें से सिर्फ 14 महिला उम्मीदवार ही जीती।
साल 2000 बाद के क्या है हाल
118 महिला प्रत्याशियों ने साल 2003 में राजस्थान विधानसभा के लिए अपना नामांकन करवाया था, परंतु सिर्फ 12 महिलाओं को ही चुनाव में जीत मिली। वही 2008 में 154 महिलाएं मैदान में उतरी थी, परंतु सिर्फ 28 महिलाए ही इलेक्शन जीत सकी।
साल 2013 में विधानसभा के इलेक्शन में 166 महिला उम्मीदवार शामिल थी, जिसमें से सिर्फ 28 को ही इलेक्शन में जीतने में सफलता मिली।
साल 2018 की बात करें तो 189 महिलाएं मैदान में थी, जिसमें से 24 को जीत मिली। हालांकि बाद में यह आंकड़ा 27 हो गया।