RajasthanViral Desk (Tata Nexon EV Launched): जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, देश की अग्रणी गाड़ी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टाटा के द्वारा टाटा नेक्सोन इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लांच कर दिया गया है। इस गाड़ी के इलेक्ट्रॉनिक वेरिएंट के बारे में बात करें तो इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर काफी हद तक नए आइसीई वर्जन जैसा ही है।
हालांकि कंपनी के द्वारा गाड़ी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी किए गए हैं। जैसे की कंपनी के द्वारा गाड़ी में एसयूवी दो बैट्री पैक दिया गया है। इसके अलावा गाड़ी के लूक को भी अट्रैक्टिव बनाया गया है और गाड़ी में पावरफुल इलेक्ट्रॉनिक मोटर दी गई है। कीमत की बात करें, तो इसकी शुरुआती कीमत 14 लाख 14 हजार रुपए के आसपास में है।
क्या है नेक्सोन इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में खास
पिछले मॉडल की कंपैरिजन में कंपनी के द्वारा अपनी इस इलेक्ट्रॉनिक गाड़ी में डिजाइन में काफी हद तक बदलाव किया गया है और कंपनी के द्वारा गाड़ी को बिल्कुल नया लुक दिया गया है। कंपनी के द्वारा अपनी इस गाड़ी में कॉस्मेटिक अपडेट दिया गया है।
इसके अलावा मैकेनिक अपडेट भी कंपनी ने दिए हैं। इसके अलावा कंपनी ने कुछ एडवांस फीचर को भी गाड़ी में जोड़ा हुआ है। कंपनी के द्वारा यह दावा किया गया है कि, कंपनी के द्वारा जो नई डिजाइन गाड़ी को दी गई है वह लोगों को काफी ज्यादा पसंद आएगी। कंपनी ने लाइटिंग के लिए एलइडी लाइटिंग का इस्तेमाल भी इस गाड़ी में किया हुआ है।
बताना चाहेंगे कि टाटा कंपनी की यह गाड़ी डबल टोन पेंट स्कीम के साथ आती है। गाड़ी के ऊपर वाले हिस्से को काला शेड दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने गाड़ी में हैंडल अप हाउसिंग के साथ फ्रंट में पूरी एलइडी लाइटिंग दी हुई है। इस लाइटिंग के द्वारा आपको चार्जिंग स्टेटस की भी जानकारी दी जाती है। जैसा कि आपको कुछ स्मार्टफोन में भी दिखाई पड़ता है।
टाटा की नेक्सों इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का इंटीरियर
कंपनी के द्वारा इस गाड़ी में जो केबिन दिया गया है, उसमें नया टच स्क्रीन सेटअप दिया गया है। इसके अलावा कंपनी के द्वारा गाड़ी में एसी भी प्रदान किया गया है, ताकि गर्मियों के मौसम में भी गाड़ी के अंदर बैठे-बैठे ठंडी का एहसास लिया जा सके। कंपनी के द्वारा गाड़ी के केबिन को पूर्ण रूप से हाईटेक बनाने का प्रयास किया गया है।