Rajasthan Viral Desk, Bajaj CT 125X : बजाज कंपनी के द्वारा इसी महीने अपनी एक नई मोटरसाइकिल को लांच किया गया है, जिसमें 125 सीसी का इंजन कंपनी के द्वारा दिया गया है। इस गाड़ी का डायरेक्ट मुकाबला टीवीएस राइडर, हीरो सुपर स्प्लेंडर और होंडा शाइन से है। हम बात कर रहे हैं बजाज की सिटी 125 गाड़ी के बारे में।
Bajaj CT 125X का इंजन है पावरफुल
गाड़ी में कंपनी के द्वारा 125 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन फिट किया गया है और कंपनी के द्वारा गाड़ी में डीटीएस आई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। यदि इंजन की कैपेसिटी के बारे में चर्चा करें तो गाड़ी में फिट किया गया इंजन 8000 आरपीएम पर 10.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 11 एनएम पिक टॉर्क आउटपुट देने की कैपेसिटी रखता है। कंपनी ने गाड़ी को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ लांच किया हुआ है।
मिलेंगे नए फीचर्स
मोटरसाइकिल के फीचर्स अर्थात विशेषताओं के बारे में बात की जाए, तो गाड़ी के आगे की साइड में टेलीस्कोप के साथ फोर्क कवर गियर और गाड़ी में रेयर में डबल स्प्रिंग लोडेड शॉक अब्जॉर्बर मौजूद है। ब्रेक सिस्टम के अंतर्गत पीछे की साइड ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ एक ड्रम डिस यूनिट अवेलेबल है। गाड़ी में आपको ट्यूब लगाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि गाड़ी ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। कंपनी के द्वारा गाड़ी में एलॉय व्हील दिए गए हैं।
Bajaj CT 125X कीमत है बजट में
Bajaj CT 125X गाड़ी की कीमत के बारे में चर्चा की जाए, तो दिल्ली में गाड़ी की एक्स शोरूम की कीमत 75, 277 रुपए है और देश के दूसरे शहरों में कीमत में कुछ कमी या फिर बढ़ोतरी हो सकती है। लेटेस्ट कीमत की जानकारी आपको अपने इलाके के बजाज शोरूम से प्राप्त हो जाएगी। वहां पर जाकर के आप यह पता कर सकते हैं कि, बजाज की कौन सी गाड़ी की अभी के समय में क्या कीमत चल रही है। बताना चाहेंगे कि, बजाज की सीटी सीरीज की गाड़ी को लोगों के द्वारा लंबे समय से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।