Asia Cup 2023: जल्द ही शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 30 अगस्त को श्रीलंका के लिए रवाना हो जाएगी। हालांकि इसके पहले इंडियन टीम ने एशिया कप के लिए कर्नाटक में 6 दिनों की ट्रेनिंग कैंप में प्रैक्टिस की। एशिया कप के कुछ दिनों के बाद ही विश्व कप का आयोजन होना है।
ऐसे में इंडियन टीम के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम बल्लेबाजी क्रम है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर लंबे समय की चोट के बाद टीम में वापस आ चुके हैं। वहीं रवि शास्त्री एबीडी विलियर्स जैसे दिग्गज की ओर से विराट को चौथे नंबर पर खेलने की सुझाव ने टीम के मैनेजमेंट के सामने कई क्वेश्चन उत्पन्न कर दिए हैं।
इंडियन क्रिकेट टीम की संभावित बल्लेबाजी क्रम | Asia Cup 2023
जानकारी के अनुसार कर्नाटक में हो रही प्रैक्टिस में भारत ने बैट्समैन को जोड़ी में भेजने के साथ सेंट्रल विकेट पर प्रेक्टिस करने के ऑप्शन का चुनाव किया हुआ है। इस प्रैक्टिस के लिए सबसे पहले जोड़ी शुभमन गिल और रोहित शर्मा की थी और उसके पश्चात विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को भेजा गया। इस प्रकार से इंडियन टीम के टॉप ऑर्डर के बैट्समैन नंबर का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस प्रकार से इस प्रैक्टिस मैच से इस बात की पुष्टि हो गई है कि, विराट कोहली तीसरे नंबर पर मैदान में खेलने के लिए उतर सकते हैं।
नंबर पांच पर खेलेंगे ईशान किशन
इस प्रकार से प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार भारतीय बैट्समैन नंबर के टॉप 4 रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के होने की तगड़ी संभावना है, वहीं अगर मैच में केएल राहुल नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह पर पांचवें नंबर पर ईशान किशन को मैच में खेलने का मौका दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो सिचुएशन के हिसाब से ईशान किशन चौथे नंबर पर और श्रेयस पांचवें नंबर पर मैच खेल सकते हैं। इसके अलावा सूर्य कुमार यादव को श्रेयस के बैकअप के ऑप्शन के तौर पर रेडी रखा जा सकता है।