Kisan Karaj Mafi News: होगा सभी किसानों का कर्जा माफ?, तो इन किसानों का कर्ज माफ होगा, देखें कौन है वे किसान यहां से. Kisan Karaj Mafi News, Kisan Karaj Mafi. जी हां दोस्तों खुश हो जाइए खबर आ रही है कि सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी. लेकिन किन किसानों के कर्ज माफी होंगे इनका विवरण यहां पर दिया गया है मित्रों, तो पूरा आर्टिकल कृपया पढियेगा. दोस्तों खबर मिल रही है कि सरकार किसान माफी के लिये कानून बनाएगी. बताया जा रहा है कि सरकार के द्वारा कानून बनाया जाएगा. वहीं इसके लिए कानून मुख्य रूप से 2 अगस्त को बनाया जाएगा.
और कानून बनने के बाद ही किसानों के कर्ज माफी की प्रक्रिया को शुरू करवा दिया जाएगा. तो किसान भाइयों, इस खबर से आपको कुछ राहत मिल सकती है. तो इसके लिए आवेदन कैसे करना होगा, यह सारी बातें हम यहां पर बताने जा रहे हैं, तो ध्यान से देखिएगा. Kisan Karaj Mafi News.
Kisan Karaj Mafi News. सरकार के द्वारा आयोग बनाया जाएगा. और ये बनने के बाद कोई भी बैंक और कोई भी फाइनेंस कल संस्था कर्ज को वसूल करने के लिए परेशान नहीं कर सकेगी. वहीं सरकार किसान कर्ज राहत आयोग को कोड जैसे पावर देगी.
तो होगा यह कि अगर किसी कारणवश किसी भी इलाके में फसल खराब होती है और इसके कारण वह किसान अपना कर्ज बैंक को नहीं चुका पा रहा है तो ऐसी स्थिति में आयोग उस किसान अथवा उस क्षेत्र को संकट कर इस स्थिति में घोषित कर सकते हैं. जिससे उसे राहत देने का अधिकार दिया जाएगा।
तो यदि ऐसी संकट की स्थिति आती है तो किसान आवेदन करे. अथवा वह आयोग के समक्ष आयोग खुद अपने स्तर पर समझता है कि इन्हें इन किसानों को राहत की अत्यधिक आवश्यकता है तो वह किसान संकटग्रस्त किसान घोषित हो जायेगा.
किस प्रकार बैंको का लोन माफ होगा?
संकट कर्ज किसान घोषित होने के बाद में आयोग बैंक से बात करेगा व किसान का कर्ज माफ सेटलमेंट करवाएगा. वहीं इसके बाद आयोग के द्वारा किसानों के पक्ष में फैसला लेने से पहले बैंक के प्रतिनिधियों को भी सुनवाई का मौका मिलेगा. वहीं ब्याज कम करने व लोग को रीशेड्यूल करने जैसे कार्य भी आयोग कर सकता है.
किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ कैसे होगा?
आयोग का बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण स्थान है यहां पर देखने को मिलता है क्योंकि आयोग भी संकटग्रस्त किसानों की सहायता करेगा.ये अपनी रिपोर्ट किसानों की हालत को देखकर बांयेगे व इससे किसान का कर्ज माफ करने की सिफारिश भी कर सकेगा। कोई भी फैसला किसान के पक्ष में सुनाए जाने के बाद सिविल कोर्ट में इसे चुनौती नहीं दी जा सकेगी. इस तरह आप देख सकते हैं कि आयोग को कितनी शक्ति प्रदान की गई है.
किसान कर्ज माफी Apply: आवेदन
तो किसान भाइयों, खबरों के अनुसार पता चला है कि सरकार के द्वारा कानून 2 अगस्त को विधानसभा में पेश किया जाएगा. और वहीं जैसे ही यह कानून पास होता है वैसे ही किसान भाइ लोग कर्ज से राहत की प्राप्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि किसान को किसान आयोग के सामने आवेदन फाइल करना है.
ये आयोग सभी जिलों में बैठक करेगी.
बता दें कि किसान कर्ज राहत आयोग समय-समय पर किसानों की सहायता करने के लिए सभी जिलों में बैठक करके सुनवाई करेगी. वहीं जब आयोग को पता चलेगा कि कोई इलाका संकटग्रस्त है या फिर किसी किसान की फसल बहुत खराब हो गई है तो वहां पर इनके प्रतिनिधि जाएंगे और किसानों से पूछताछ करेंगे और पूरी मामले की जांच करेंगे.
किसान कर्ज माफी आयोग के अधिकार
- किसान कर्ज माफी आयोग के द्वारा सेंट्रलाइज बैंकों और कमर्शल बैंकों के लिए किसानों को कर्ज को रिस्टोर करने और कर्ज माफी को लेकर आदेश भी जारी किया जा सकता है.
- इसमें शॉर्ट टर्म लोन और मिड टर्म लोन या लोंग टर्म लोन बदलने के लिए भी रीशेड्यूल किया जा सकता है.
- और ऐसे हालात में अयोग्य ब्याज माफी की भी सिफारिश कर सकता है।
तो बैंक खेत और प्रॉपर्टी नीलाम नहीं कर सकेंगे.
यूपी किसान कर्ज माफी आयोग ने किसी भी किसान को संकटग्रस्त किसान घोषित कर दिया है तो इसके बाद कोई भी बैंक या फाइनेंसर एस्ट्यूट उनकी कोई प्रॉपर्टीज नीलाम कर सकता जब तक आयोग के पास केस पेंडिंग रहेगा. वहीं किसान के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कोई विवाद या आवेदन या अपील या याचिकाओं पर रोक रहेगी।
किसान आयोग का गठन
- राज्य किसान कर्ज आयोग के लिए अध्यक्ष सहित पांच मेंबर है. तो हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज अध्यक्ष रहेंगे.
- वही आयोग में एसीएस या प्रमुख सचिव रैंक पर रहे रिटायर्ड आईएएस जिला व सेशन कोर्ट के रिटायर्ड जज बैंकिंग सेक्टर में काम कर चुके अफसर / एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट.
- सरकारी समितियों के एडिशनल रजिस्ट्रार स्तर के अफसर को भी इसका सदस्य सचिव बनाया जा सकता है.