Intresting GK Quiz: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में जनरल नॉलेज कितना महत्वपूर्ण हो गया है. इसके साथ ही करंट अफेयर्स की बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है. क्योंकि किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए यह दोनों अति आवश्यक होते है. कोई भी सरकारी परीक्षा जैसे कि एसएससी, बैंकिंग, रेलवे या अन्य कोई सरकारी विभाग से संबंधित नौकरी की परीक्षा में अवश्य ही करंट अफेयर और जनरल नॉलेज के क्वेश्चन आते ही हैं. तो आप भी यदि सरकारी नौकरी की तैयारी करते होंगे तो आप सभी जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स पढ़ते होंगे. तो चलिए आइए नीचे कुछ प्रश्नों को यहां पर हमने शामिल किया है. तो आप इन प्रश्नों का उत्तर देने का प्रयास करें व पता लगाइए कि आपको इन प्रश्नों में से कितने प्रश्न आते हैं।
वैसे सभी प्रश्नों के उत्तर हमने यहां नीचे लिख दे दिए हैं परंतु फिर भी आप अंदाजा लगा सकते हैं. वहीं अगर आप चाहें तो इन प्रश्नों को कहीं लिख भी सकते हैं ताकि यह बाद में आप के काम आए.
प्रश्न 1 : बताइये धामी गोली कांड कब हुआ था?
उत्तर1: 16 जुलाई 1939 मे हुआ था.
प्रश्न 2: भारत का संविधान कब लागू हुआ था?
उत्तर 2: 26 जनवरी 1950.
प्रश्न 3: सम्राट अशोक ने किस धर्म को अपना लिया था?
उत्तर 3: बौद्ध धर्म को अपनाया था.
प्रश्न 4: भारत की संविधान का संरक्षण कौन है?
उत्तर 4: उच्चतम न्यायालय है.
प्रश्न 5: मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है?
उत्तर 5 : कार्बन मोनोऑक्साइड.
प्रश्न 6: बताइए संसद द्वारा राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था?
उत्तर 6: 1990 में.
प्रश्न 7: सोने की शुद्धता को किसमे परिभाषित किया जा सकता है?
प्रश्न 7: कैरेट से.
प्रश्न 8: गुब्बारों को भरने के लिए कौन सी गैस का प्रयोग कीया जाता है?
उत्तर 8 : हाइड्रोजन
प्रश्न 9: वह व्यक्ति कौन है जो चांद पर पहले पहुंचा था?
उत्तर 9: नील आर्मस्ट्रांग.
प्रश्न 10: भगवान श्री कृष्ण ने कौरव पांडव युद्ध के समय अर्जुन को दिये हुए उपदेशो का वर्णन कहां पर मिलता है?
उत्तर 10: भगवत गीता
प्रश्न 11: वेदों में किन्हे सृष्टि रचयिता कहा जाता है?
उत्तर 11: शंकराचार्य को.
प्रश्न 12: भारत में हीरे की खानें कहां है?
उत्तर 12: आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में.
प्रश्न 13 : तो आप बताइए कि वह कौन सा पक्षी है जिसके पैर तो नहीं होते लेकिन वह तब भी जमीन पर चल सकता है?
उत्तर 13 : चमगादड़ ( चमगादड़ के पैर नहीं हैं तब भी वह जमीन पर चल सकता है.
प्रश्न 14: दुनिया की सबसे लंबी नदी कौन सी है?
उत्तर 14: दुनिया की सबसे लंबी नदी नील नदी है.
प्रश्न 15: भारत की पहली नदी घाटी परियोजना कौन सी है?
उत्तर 15: दामोदर घाटी परियोजना.
तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह सारे क्विज के क्वेश्चन पसंद आए होंगे. ऐसे ही महत्वपूर्ण क्विज पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट को विजिट करते रहिएगा या फिर हमारे व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ जाइयेगा. बहुत-बहुत धन्यवाद!.